देवास की बेटी साक्षी बनीं अग्निवीर, जिले का नाम किया रोशन
देवास की बेटी साक्षी बनीं अग्निवीर, जिले का नाम किया रोशन
देवास-देवास की बेटी साक्षी धाकड़ का अग्नि वीर में चयन हुआ है। साक्षी का दिव्य योग संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर योग गुरु राजेश बैरागी, कमलसिंह तंवर, हिम्मतसिंह दरबार, मोड़ सिंह, एल.एन. मारू, लोकेश विजयवर्गीय, डॉ. धर्मेंद्र कुमावत, मोहित बैरागी, अभिषेक जैन, राममिलन चौधरी, देवीसिंह बैस, सुरेश लाखा आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ