बिजली बिल जमा फिर भी नोटिस, विद्युत मंडल की कार्यप्रणाली पर सवाल
देवास(चेतन राठौड़)। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की लापरवाही सामने आई है, जहां उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के बावजूद नोटिस और वारंट भेजे जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जिन मामलों का निपटारा हो चुका है और आरोपी 9 अगस्त 2024 को दोषमुक्त हो चुके हैं, उन्हें भी नोटिस थमा दिए गए।
इस अव्यवस्था से परेशान उपभोक्ताओं ने इसे अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी स्थिति करार दिया है। आरोप है कि बिजली विभाग का रिकॉर्ड समय पर अपडेट नहीं होता, जिससे उन्हें बिना वजह कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है।विभागीय अधिकारियों से जवाब मांगा गया है, लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टिप्पणियाँ