श्रद्धालुओं को मिलेगा बेहतर अनुभव, कलेक्टर ने माताजी टेकरी पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
श्रद्धालुओं को मिलेगा बेहतर अनुभव, कलेक्टर ने माताजी टेकरी पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
देवास। चैत्र नवरात्रि पर्व रविवार 30 मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं। नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तौर पर व्यवस्थाओं/ तैयारियां की गई। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने माताजी की टेकरी पहुंचकर चैत्र नवरात्रि पर्व की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने टेकरी क्षेत्र का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर बिहारी सिंह, नायब तहसीलदार सुश्री निधि राजपूत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गर्मी का मौसम है, इसलिए पानी की जरूरत ज्यादा रहती है। टेकरी परिसर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिये पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था रहे।
उन्होंने निर्देश दिए कि टेकरी परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कि असुविधा ना हो। दर्शनार्थियों को माताजी के दर्शन सुगमता और अच्छे से हों इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने नवरात्रि के दौरान अलांउन्समेंट सिस्टम, खोया-पाया काउण्टर सुचारू चलाए जाने के निर्देश दिए। टेकरी पर ऑनलाइन दान के लिए अतिरिक्त क्यू आर कोड के फ्लेक्स लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने टेकरी परिसर क्षेत्र में साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि भिक्षुओं को टेकरी परिसर में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएं। रोप-वे की ट्रायल उपरांत ही दर्शनार्थियों की एन्ट्री दी जाएं। सभी विभागों के कर्मचारी आधिकारियों कि ड्यूटी चौबीसों घण्टे राउण्ड क्लॉक रहे। ड्यूटी कर्मचारियो कि उपस्थिति प्रतिदिन ली जावे। सम्पूर्ण टेकरी परिसर क्षेत्र में टेन्ट, कार्पेट एवं ड्यूटी कर्मचारियों के बैठने के लिये टेबल व कुर्सी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए।
माताओ को प्रसाद के रूप में नरियल चढ़ाया जाता हैं पर वह नारियल भेले भर भर कर वापस दुकानो को भेजा जाता हैं शद्धालुओं के लिए यह गलत हैं उन्हें फोटकर उनका प्रसाद दर्शना र्थी को देना चाहिए
जवाब देंहटाएं