देवास के दो युवाओं की आस्था की सवारी,बाइक से 8 हजार किमी का पंज तख्त साहिब यात्रा सफर शुरू
देवास के दो युवाओं की आस्था की सवारी,बाइक से 8 हजार किमी का पंज तख्त साहिब यात्रा सफर शुरू
देवास। देवास का एक सिख युवक अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर पंज तख्त साहिब की यात्रा पर रवाना हुआ। ये दोनों युवक एक माह की अवधि में करीब 8 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इस दौरान दोनों हुजूर साहिब नांदेड़, पटना साहिब, आनंदपुर साहिब, अमृतसर, दमदमा साहिब के साथ ही अन्य सिख तीर्थ स्थलों पर जाकर मत्था टेकेंगे। उक्त जानकारी देते हुए सिख समाज के राजेंद्र गांधी ने बताया कि गुरुसिंध सभा गुरुद्वारा एबी रोड से रविवार की दोपहर 2 बजे सिख समाज के युवा सरदार सतपालसिंह गुरुदत्ता अपने साथी वीरेंद्र मोदी के साथ बाइक से पंज तख्त साहिब की यात्रा के लिए रवाना हुए है। इन दोनों युवकों को गुरुसिंध सभा के हरजीतसिंह टूटेजा, प्रीतपालसिंह डंग, अनिल सिकरवार, भूपेंद्रसिंह गंभीर, धर्मेंद्रसिंह चौहान, अगम राठौर, जसपालसिंह सरीन आदि ने पुष्पमाला से स्वागत कर विदाई दी और गुरु साहिब से उनकी सफल यात्रा के लिए प्रार्थना की।
टिप्पणियाँ