बीएनपी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
बीएनपी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
देवास। पुलिस अधीक्षक जिला देवास द्वारा लगातार घटित हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने तथा अवैध हथियार, नशीले पदार्थ की धरपकड हेतु लगातार हेतु दिशा निर्देश दिये जा रहा है जिसके पालन में अति० पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया तथा उप पुलिस अधीक्षक एल/आर संजय शर्मा द्वारा सतत मानिटरिंग कर अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन रूप से सूचना संकलन कर अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उसी के तारतम्य में दिनांक 03/03/2025 को थाना बीएनपी पुलिस द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना पर विधिवत कार्यवाही करते हुये 02 व्यक्तियों को अवैध आर्म्स पिस्टल 04 नम के साथ गिरफतार किया गया। आरोपीगण 01. कृष्णा पिता रमेश सिंह सिकलीकर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पलसूद थाना पलसूद जिला बडवानी से 03 नग देशी मेड पिस्टल तथा 04 जग जिंदा कारतूस तथा आरोपी 02. अनिल नस्गावे पिता नांदला वस्गावे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पांचपुला थाना सिलावट जिला बडवानी के कब्जे से एक देशी मेड पिस्टल कुल जब्त देशी मेड पिस्टल 04 नम कीमती 60,000/- रूपये तथा 04 जम जिंदा कारतूस कीमती 1200/- रूपये जब्त किये जाकर आरोपीगण को मिर० किया जाकर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 191/2025 चारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया, जिनसे विस्तृत पूछताछ जारी है।
महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक अमित सोलंकी थाना प्रभारी बीएनपी, उपनिरीक्षक तरूण कुमार बोडके, सउनि हितेन्द्र चंद्रवंशी, प्रआर 447 दिनेश, आरक्षक 495 विजय आर 1024 ओमप्रकाश, आरक्षक 844 विराट यादव थाना बीएनपी प्रआर शिवप्रताप सेंगर, प्रआर सचिन सोनगरा, आरक्षक 510 योगेश कदम सायबर सेल देवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टिप्पणियाँ