नेमावर में आस्था का सैलाब,भूतड़ी अमावस्या पर 50000 श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी
नेमावर में आस्था का सैलाब,भूतड़ी अमावस्या पर 50000 श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी
देवास(नेमावर)।चैत्र भूतड़ी अमावस्या पर नेमावर नर्मदा तट पर मालवा सहित विभिन्न प्रांतों से आए करीब 50,000 श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में स्नान कर पूजा-अर्चना और सिद्धेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। भूतड़ी अमावस्या पर असाध्य रोगों व बाहरी वादा से पीड़ित लोग भी देव-बाबाओं से उपचार के लिए पहुंचे। पर्व पर शनिवार का योग होने से इसे शनिचरी अमावस्या भी कहा गया। विधायक आशीष शर्मा व भगवत भक्त मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए।
टिप्पणियाँ