शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी नरसिंहपुर से गिरफ्तार,भेजा गया जेल



शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी नरसिंहपुर से गिरफ्तार,भेजा गया जेल

देवास- दिनांक 22.02.2025 को आवेदिका ने थाना खातेगांव आकर बताया कि अनावेदक अर्पित कौरव पिता गोपाल कौरव उम्र 30 साल निवासी ग्राम भौरझिरी जिला नरसिंहपुर द्वारा आवेदिका को साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये है एवं आवेदिका द्वारा शादी का बोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी । फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना खातेगांव में अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 69,351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण)  हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर की सूचना पर से आरोपी अर्पित कौरव को दिनांक 05.03.25 को महादेव मार्ग नई बस्ती रोड़ करेली जिला नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।  


इनका रहा सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट, उनि सीमा परमार,प्रआर सुनील प्रजापति,ओम प्रकाश पाटीदार,आर सोहन जाट,मआर पायल एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें