स्कूल बसों पर परिवहन विभाग की सख्ती



स्कूल बसों पर परिवहन विभाग की सख्ती: हाटपीपल्या और बागली में जांच अभियान, 1 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जिले में संचालित होने वाली स्कूल बसों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हाटपीपल्या एवं बागली क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में संचालित हो रहे शैक्षणिक संस्थानों के स्कूल बसों की जॉंच की गई । 

चेकिंग कार्यवाही के दौरान देवास जिले के हाटपीपल्या एवं बागली तहसील के ओक्ट्री पब्लिक स्कूल हाटपीपल्या, किड्स टेम्पल स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल हाटपीपल्या, मॉं उमिया स्कूल करनावद, परफेक्ट इंग्लिश स्कूल हाटपीपल्या, सेंट जॉंन स्कूल हाटपीपल्या, वसुन्धरा पब्लिक स्कूल पुंजापुरा, स्वामी विवेकानन्द स्कूल पुंजापुरा, गायत्री स्कूल पुंजापुरा तथा रानी मारिया स्कूल उदयनगर एवं मार्ग पर संचालित अन्य शैक्षणिक संस्थान के लगभग 82 स्कूल बसों को चैक किया गया। जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप मापदण्ड पूर्ण होने संबंधी जॉंच की गई। जांच में 21 वाहनों के दस्तावेजों में अनियमितताएं पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की तथा 01 लाख 03 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूल किया।  चेकिंग के दौरान स्कूल बस संचालकों को निर्देशित किया गया कि अपनी-अपनी वाहनों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने पर तथा निर्धारित दस्तावेज पूर्ण होने पर ही मार्ग पर संचालित करें। साथ ही क्षेत्र में संचालित होने वाली वाहनों को चेककर वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी वाहनों के पीयूसी प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त प्रदूषण जॉंच केन्द्र से शीघ्र बनवा लेंवे। आगामी कार्यवाही में पीयूसी नहीं पाए जाने पर दण्डात्मक चालानी कार्यवाही की जावेगी। परिवहन विभाग द्वारा मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें