देवास प्रशासन का सख्त संदेश


शांति व सौहार्द की परंपरा कायम रखते हुए सभी त्‍यौहार मनाये, कोई भी भीड़ वाली प्रवृत्ति नहीं अपनाये- कलेक्‍टर 

त्‍यौहारों पर किसी भी प्रकार की अफवाओं पर ध्‍यान नहीं दें- पुलिस अधीक्षक 

देवास। देवास जिले में आगामी त्‍यौहारों होली, धुलेण्‍डी, रंगपंचमी ईद-उल-फितर एवं अन्‍य त्‍यौहारों के अवसर पर आवश्‍यक विचार विमर्श एवं कानून व्‍यवस्‍था तथा अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं के लिए जिलास्‍तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती लीला अटारिया सहित जिला शांति समिति के सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।    

     बैठक में कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि देवास शांतिपूर्ण जिला है। यहां पर आप सभी के सहयोग से सभी त्‍यौहार शांति व सौहार्द पूर्वक मनाये जाते है। आगे भी इसी प्रकार सौहार्द पूर्वक सभी त्‍यौहार मनाये। त्‍यौहारों में कोई भी नियंत्रण से बाहर नही जाए। सभी नियंत्रण में त्‍यौहार मानाये। त्‍यौहारों पर कोई भी भीड़ वाली प्रवृत्ति नहीं अपनाये। किसी भी प्रकार की समस्‍या होतो प्रशासन को बताये। इसके लिए कॉल सेंटर भी स्‍थापित किया जायेगा। उन्‍होंने शांति समिति के सदस्‍यों से आग्रह किया कि सभी सदस्‍य शांति व सौहार्द की परंपरा को कायम रखते हुए त्‍यौहार मनाने के लिए नागरिकों को जागरूक करें। बैठक में शांति समिति के सदस्‍यों से सुझाव लिये गये एवं सदस्‍यों द्वारा दिये गये सुझाओं पर अमल करने का आश्वासन दिया गया।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि तेज गति से गाड़ी चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार्यवाही की जायेगी। शांति समिति के सदस्‍य भी इस संबंध में सभी को जागरूक करें। त्‍यौहारों के दौरान तेज आवाज में डीजे नहीं बजाये। जिले में त्‍यौहारों को देखते हुए फूड विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी। सड़क पर मिट्टी बिछाकर होली दहन करें जिससे सड़क खराब नहीं हो। केमिकल वाले रंगों का उपयोग नहीं करें। गुलाल आदि सूखे रंगों का उपयोग करते हुए होली खेली जाये। पानी का अपव्‍यय नहीं करें।

     कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा त्‍यौहारों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती है, किंतु यह सब आमजन के सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्‍होंने कहा कि होलिका दहन में लकड़ी के स्थान पर कंडों का प्रयोग करें। हरे-भरे वृक्ष न काटे। होली आयोजन समितियां सुनिश्चित करें कि बिजली के तारों के नीचे होली न जलाए। किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग न लगाया जाए। होलिका दहन के लिए किसी का लकड़ी का सामान उठाकर न ले जाएं।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति त्‍यौहार के दौरान जबरन चंदा वसूली नहीं करेगा और ना ही किसी को जबर जस्ती रंग या गुलाल लगाएगा। नगर निगम त्‍यौहार के दौरान पानी की समुचित आपूर्ति करेगा। नगर निगम होली और रंग पंचमी को शाम को पानी का वितरण करें। उन्‍होंने निर्देश दिये कि जुलूस मार्ग पर सड़कों के गड्ढे प्राथमिकता से भरे जाये। विद्युत वितरण कंपनी निरंतर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करें। नगर निगम द्वारा साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग मेडिकल स्टॉफ, एम्बुलेंस, दवाईयां व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। कलेक्‍टर श्री सिंह ने त्‍यौहार के दौरान फायर ब्रिगेड, ट्रेफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए।

      पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने कहा कि सभी लोग शांति व सद्भाव से त्‍यौहार मनाए। कोई भी व्‍यक्ति गलत कार्य करता है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। पूर्व निर्धारित स्‍थान पर ही होली जलाये, यदि नये स्‍थान पर होली जलाते है, तो उसकी अनुमति लें। उन्‍होंने कहा कि त्‍यौहारों पर अफवाएं ज्‍यादा फैलती है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्‍यान नहीं दें। कहीं के वीडियो को कहीं का वीडियो बताकर अफवाह फैलाई जाती है। ऐसा कुछ होता है तो पहले हमें बताया और पुष्‍टी करें। जिले के नागरिक अफवाहों से सावधान रहें।

    उन्‍होंने कहा कि देवास पुलिस तैयार है, सौहार्द एवं उल्लास से त्यौहार मनाये। गत रात्रि की घटना पर सभी को मंथन करने की जरूरत है। इससे आम नागरिक परेशान होता है और आम नागरिक के मन में गलत संदेश जाता है। रविवार की रात्रि को हुई घटना पर प्रकरण पंजीबद्ध किये जा रहें है। इसके साथ ही पुलिस जवान पर भी कार्यवाही की गई है। जश्न मनाओं पर एक तरीके से, भीड़ वाली प्रवृत्ति अपनाने से पूरे शहर का नुकसान होता है।  उन्‍होंने शांति समिति के सदस्‍यों से आग्रह किया कि आप सभी की जानकारी में भी ऐसे नाम हो जो आदतन हुडदंगी हो तो उनका नाम पुलिस को दें। जिले में प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू है, सभी नागरिक उसका पालन करें।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें