कुरीतियों को मिटाकर शिक्षा की ओर बढ़े समाज- विधायक पवार


कुरीतियों को मिटाकर शिक्षा की ओर बढ़े समाज- विधायक पवार

देवास। अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा द्वारा रविवार को वाहन रैली निकाली जाकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाज के हेमंत देवडा ने बताया कि युवा महासभा के नवनिर्वाचित युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रथम बार देवास पहुंचे। श्री मारू के आगमन पर महासभा के तत्वावधान में विशाल वाहन रैली शहर में निकाली गई। वाहन रैली नाहर दरवाजा स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई जो नयापुरा, गांजाभांग चौराहा, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा से होते हुए मल्हार स्मृति मंदिर सभाग्रह पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान सयाजीद्वार के पास स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। मल्हार स्मृति मंदिर सभागृह में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार, युवा प्रदेशाध्यक्ष श्री मारू, राष्ट्रीय संवरक्षक संतोष मारू सहित समाज के वरिष्ठजनों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। समस्त अतिथियों का स्वागत समाज के युवाओं ने राधे-राधे की चुनरी ओढाकर किया। तत्पश्चात अतिथियों ने पुलिस व शासकीय विभागों में सेवा देने वाले, खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिले का नाम देशभर में रोशन करने वाले युवा प्रतिभावान बच्चों का प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। विधायक राजे एवं युवा प्रदेशाध्यक्ष श्री मारू ने अपने उद्बोधन में समाज में फैली कुरितियों को दूर करने व शिक्षा के स्तर पर सुधार लाने पर जोर दिया। अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा द्वारा आयोजित इस सफल आयोजन की भी अतिथियों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन खरगोन से पधारे आशीष वर्मा ने किया एवं आभार पंकज सरगरा ने माना। सल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।








टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें