अमीरों के अवैध कब्जे सुरक्षित, गरीबों के आशियाने जमींदोज
देवास में निगम की दोहरी कार्यवाही पर उठे सवाल
देवास।मध्यप्रदेश के देवास में निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई ने गरीब परिवारों की जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। उज्जैन रोड ब्रिज और मुख्य मार्ग के पास जब झुग्गियों पर बुलडोज़र चला, तब कई परिवार खाना खा रहे थे। थालियां वहीं छूट गईं और चंद मिनटों में उनके आशियाने मलबे में तब्दील हो गए। पीड़ितों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घर तोड़ दिए गए, जबकि प्रशासन इसे अवैध कब्जा बता रहा है। लेकिन सवाल ये है क्या ये कार्रवाई सिर्फ गरीबों के लिए ही है? अमीरों के अतिक्रमण पर खामोशी और गरीबों पर सख्ती को लेकर अब शहर में निगम के रवैये की कड़ी आलोचना हो रही है।
Shatar banane walo v gerejwalo ke awed kabje nahi hatane ki.ya.dohari dogli niti ne.Nikamme parshasan ki..s n.soni senior citizen.pareshani sadak kinare dabango ke kabje se ho rahi he
जवाब देंहटाएं