कलेक्टर ऋतुराज सिंह का अफसरों को साफ संदेश,कार्य में लापरवाही तो कार्यवाही तय
कलेक्टर ऋतुराज सिंह का अफसरों को साफ संदेश,कार्य में लापरवाही तो कार्यवाही तय
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, एसडीएम कन्नौद प्रवीण प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर रितु चौरसिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीदारों को भी निर्देश दिये कि अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करें। जिले में अनावश्यक हड़ताले बर्दाश्त नहीं की जायेगी। किसी का काम करने का मन नहीं होता है तो हड़ताल पर चले जाते है, यह सब नहीं चलेगा। जिले में आरओआर लिंकिंग कार्य और फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। इसके लिए पटवारी, सचिव, जीआरएस, आंगनवाडी कार्यकर्ता को लगाये। तहसीलदार, सीईओ जनपद और सीडीओपी योजना बनाये और कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पांच माह से आरओआर लिंकिंग कार्य और फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा। अभी तक जिले में कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। सभी संबंधित बचे हुए किसानों की लिस्ट बनाये और कार्य में तेजी लाकर कार्य शीघ्र पूर्ण करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अपने-अपने कार्य जिम्मेदारी पूर्वक करें, एक-दूसरे को अनावश्यक हस्तांतरित नहीं करें। उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी टीएल बैठक में जानकारी के साथ आये। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व वसूली की समीक्षा कर शतप्रतिशत राजस्व वसूली के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में राजस्व वसूली कर लक्ष्य को प्राप्त करें। जल जीवन मिशन कार्य के तहत खोदी गई सडकों के रिस्टोरेशन की समीक्षा कर निर्देश दिये कि रोड रिस्टोरेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। देवास, सोनकच्छ और बागली में सडकों के रिस्टोरेशन का कार्य बाकी है, रिस्टोरेशन कार्य शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने सभी निर्माण विभागों को खनिज विभाग की रायल्टी जमा करवाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये है कि गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कुर्सी, पेयजल, शौचालय, छाया, बिजली, उपार्जन उपकरण, सूचना पटल, सुरक्षात्मक व्यवस्था, आवश्यक सफाई उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी उपार्जन केन्द्रों पर बारिश को देखते हुए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाये। उपार्जित फसल का ट्रार्स्पोटेशन समय पर करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उपार्जन कार्य के लिए आने वाले ट्रैक्टरों में रेडियम लगाये, जिससे की ट्रैक्टर ट्रॉली से कोई दुर्घटना नहीं हो। उन्होंने कहा कि चना एवं सरसों फसल के उपार्जन के पंजीयन के लिए तिथि बढाकर अब 21 मार्च कर दी गई है। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में शतप्रतिशत किसानों का पंजीयन उपार्जन के लिए कराये। कन्नौद और सतवास में अभी पंजीयन कम है, यहां और अधिक पंजीयन हो सकते है। शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन चना उपार्जन के लिए कराये। यदी शिकायत आती है कि पंजीयन नहीं होने के कारण अनाज नहीं बेच पाये तो संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। सभी कृषि विस्तार अधिकारी फिल्ड पर जाये और चना उपार्जन के लिए शतप्रतशित किसानों का पंजीयन कराये।
कलेक्टर श्री सिंह ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन की समीक्षा कर श्रम विभाग के अधिकारियों को शत प्रतिशत सत्यापन के निर्देश दिये। एनएफएसए अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी की समीक्षा कर निर्देश दिये की कार्य योजना बनाकर शतप्रतिशत हितग्राहियों का ई-केवायसी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने अल्पावधि फसल ऋण संबंधी जानकारी ली और ऋण वसूली की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गर्भवती एवं धात्री माता को पोषण आहार प्रदाय करने पोषण ट्रैकर ऐप में आधार बेस्ट फेस रिकॉग्निशन किया जा रहा है। सभी परियोजना अधिकारी इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में हुए पंजीयनों की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में अब तक 474 पंजीयन हुए है और मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत 70 आवेदन प्राप्त हुए है।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में लम्बित भूमि आवंटन प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र भूमि आवंटन कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए जिले अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराये।
कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर सी और डी ग्रेड वाले विभागों को फटकार लगाते हुए विभाग के अधिकारियों को ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग सी और डी ग्रेड में नहीं रहना चाहिए। उन्होंन कहा कि रैंकिंग आने में अभी दो दिन है शिकायतों का निराकरण अपनी ग्रेडिंग सुधारें। अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। कलेक्टर सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हॉउस, मंत्री प्रकोष्ट के आवेदनों की समीक्षा पर समयावधि में आवेदनों की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिये।
टिप्पणियाँ