15 रग्बी डिविजन 3 नेशनल कैंप
मध्य प्रदेश के खिलाड़ी देवास में प्रशिक्षण लेकर भुवनेश्वर रवाना
देवास। मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर और मध्य प्रदेश हेड कोच संदीप जाधव ने बताया कि 25 से 30 मार्च 2024 तक भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने जा रही 15 एस डिविजन 3 रग्बी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 46 खिलाड़ी ले रहे थे प्रशिक्षण कैंप के शुभारंभ में रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख ने सभी खिलाडि़यों को आशीर्वाद दिया और कैंप का शुभारंभ किया और कीट प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। सचिव का स्वागत सूरज वामनिया, संजय बंडौड, द्वारा पुष्प माला पहनाकर किया गया। टीम सैंडी अकादमी में विवेक पांडे (कप्तान), सूरज वामनिया (उपकप्तान), विशाल सिंह, आलोक सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह, जयदीप, राजवीर ठाकुर, आरजू, सादिक, निखिल हवडिया, गौरव मालवीय, रोहित मालवीय, आकाश चौहान, लखन योगी , रोहित पटेल, जय पटेल, घनश्याम, निखिल पटेल, जतिन कहार, हेमंत, रोहित चौधरी, राजपाल तो मध्य प्रदेश रग्बी क्लब में संजय बंडौड (कप्तान), लालू (उपकप्तान), नरेंद्र, राहुल, अंशुल, अजय, आशीष, शिवम, विजय, भवनेश, श्याम, आयुष, अवित, गिरोल्ड, हरिकृष्णन, एलरॉय, वीरेंद्र, जितेंद्र, शशांक, निमिष, कुलदीप, राम, आदित, शामिल है। इस अवसर पर प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, रग्बी फुटबाल एसोसिएशन देवास के सह सचिव पावन पाटिल, रोलर बास्केटबॉल मध्य प्रदेश सचिव पवन यादव, शैलेंद्र चंद्रवंशी , नेशनल खिलाड़ी साक्षी चौहान , ओर रश्मि ठाकुर, देवराज सांगते, प्रियंका ठाकुर, हरिप्रिया यादव, शीतल चौधरी, तनिषा पांचाल, भावना गुर्जर, गोरेश्वरी राठौर मौजूद रहे। किरण राव, खुशबू पाटिल, अश्विनी जाधव, अर्पणा यादव, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, प्रियांशी कदम, उर्वशी मंडलोई, तन्मय मेहता, युवराज सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, साक्षी चौहान, हार्दिक मंडलोई, आनंद बालोदिया,सुनील मालवीय, गौरव मालवीय, रोहित मालवीय, आकाश चौहान, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। संचालन संदीप जाधव ने किया आभार सूरज वामनिया ने माना।
टिप्पणियाँ