ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर धोखाधड़ी,पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार दिया आवेदन
देवास।शिक्षा के नाम पर आये इन दिनों फर्जीवाड़ा के कई प्रकरण सामने आ रहे है अभिभावकों को शिक्षा से जुड़े लुभावने ऑफर देकर ठगा जा रहा है। ऐसी ही एक घटना देवास में मनीष डांगी के साथ घटी डांगी ने बताया कि मैं मनीष डांगी निवासी निमाड़ नगर ईटावा देवास। मुझे आकाय बायज्युस के नाम से शिवम द्विवेदी नामक व्यक्ति का कई बार फोन आया। मैने कहा मुझे ऑनलाईन क्लासेस की आवश्यकता नहीं है। इतनी महंगी क्लासेस मैं वहन नहीं कर सकता, उन्होनें कहा कि आपके बच्चे का चयन स्कॉलरशिप में हुआ है। हम आपसे मुलाकात करना चाहते हैं। वह मेरे निवास निमाड़ नगर ईटावा में एक और साथी विनय के साथ आये और आकाश बॉयज्यूस के बारे में जानकारी दी और कहा कि मात्र 15 हजार रूपये में आपके बच्चे की 9वीं और 10वीं कक्षा की पढाई ऑनलाईन क्लासेस के माध्यम से हो जाएगी और साथ ही एक कम्प्यूटर टेबलेट भी मिल जाएगा।
मैने मेरे पास पैसे ना होने का कहा तो उन्होने कहा कि यह स्कीम सिर्फ आज के लिये ही है आप कुछ भी पैसा जमा करवा करके अपनी सीट बुक करवा लिजिए बाकी पेमेन्ट कल ऑफिस आकर दे दिजियेगा इसी बहाने आपका ऑफिस आना भी हो जाएगा। मैने अपने खाते से 3 हनार रूपये 25 नवंबर 2023 को शिवम द्विवेदी द्वारा दिये गये बार कोड जिस पर थिंक एंड लर्न प्रा. लि. नाम आया और मैने यह पेमेन्ट ट्रासंफर कर दिया। फिर मैं 27 नवंबर को इंदौर स्थित सी 21 मॉल में 10वें माले पर स्थित आकाश बॉयज्यूस नाम के कार्यालय में गया मुझे वहां शिवम द्विवेदी व विनय जी मिले फिर मैंने खाते से 12000 रूपये बार कोड के माध्यम से थिंक एंड लर्न प्रा. लि. को ट्रांसफर कर दिये। इसके पश्चात द्विवेदी जी बोले आपके बडे बेटे की भी 12वी की क्लासेस ले लिजिये मैं 12000 रू में बड़े बच्चे का भी कोर्स दे दूंगा। मैंने कहा बडे बेटे की तो परीक्षा नजदीक ही है उन्होने कहा परीक्षा में मदद हो जाएगी और जेईई की तैयारी के लिये यह कोर्स काम आएगा। जितने का कोर्स है उतने का तो आपका कम्यूटर टेबलेट ही यहा से मिल जाएगा। मैन पैसे ना होने का कहा तो उन्होने कहा कि मैं एडमिशन कन्फर्म कर देता हूं पैसे आप 2-4 दिन में दे दिजियेगा। और उन्होने यह भी कहा कि 15 दिन तक पढाई करके देख लो अगर पढाई समझ न आए तो आपके पैसे वापस हो जाऐंगे। 8-10 दिन बाद हमारे घर पर कोरियर के माध्यम से दोनो बच्चों के 2 टेबलेट आये।
फिर मैंने 5 दिसम्बर को शिवम द्विवेदी जी के खाते में फोनपे के माध्यम से 8000 रू भेजे। इस बीच क्लासेस भी बराबर नहीं चल रही थी तो मैंने इस विषय पर शिवम द्विवेदी को कॉल किया और बताया तो उन्होने कहा 24 दिन में प्रोपर क्लासेस चालू हो जाएगी। फिर 9 को बचे हुए 4000 रूपये श्विम द्विवेदी के फोनपे पर डाल दिये। इसके बाद फिर भी क्लासेस सूचारू रूप से चालू नहीं हुई। और मैने कई बार कॉल किया इसके बाद 1 वच्चे को उन्होने पहले से रिकार्ड क्लासेस भेजी। जो कि बच्चों का समझ नहीं आ रही थी तो दोनो बच्चों न इस माध्यम से पढाई करने से इन्कार कर दिया। तुरत मैंने शिवम द्विवेदी का फोन किया और क्लासेस बंद करने को कहा और साथ ही 24 दिन बाद इनके इंदौर ऑफिस में जाकर लिखित में क्लासेस बंद करने का आवेदन दिया, तो उन्होने कहा कि कुछ दिनों में हम आपका पैसा रिटर्न कर देंगें। फिर 2-4 दिन बाद से कई बार कॉल करके मैने उनसे पैसे रिटर्न करने का कहा तो उन्होने पहले तो प्रोसेस चल रही है ऐसा कहकर टाला फिर कुछ दिन बाद मुझसे कॉल करके मेरा खाता संख्या व मेरा आधार कार्ड मांगा और कहा कि आपका पैसा आपके खाते में रिटर्न हो जाएगा जिसमें टोटल 45 दिन का समय लगेगा। इसके बाद 4 मार्च को मेरे खाते से 10000 रू कटे। तो मैने बैंक जाकर जानकारी निकाली तो पता चला कि आपके किसी लोन के यह पैसे थे जो कि कटे हैं मैंने बैंक से किसी भी प्रकार के लोन के न होने का कहा तो बैंक ने मुझे थिंक एंड लर्न प्रा. लि. के लोन का कहा और कहा कि इस कंपनी के लोन का पैसा आपके खाते से कटा है। तब जाकर मुझे पता चला कि इस कंपनी ने मेरे नाम पर लोन कर दिया है। इस विषय पर मैने शिवम द्विवेदी को कॉल किया तो दो बार कॉल उठाया और कहा कि हमारे द्वारा आपके साथ ऐसी कोई धोखाधडी नहीं हुई है और आपको मैं एनओसी दिलवाने का प्रयास करूंगा। पर इसके बाद से शिवम द्विवेदी फोन नहीं उठा रहें है। इस विषय पर ध्यान देकर आकाश बॉयज्यूस, थिंक एंड लर्न प्रा. लि. कंपनी, शिवम द्विवेदी व विनय जी जैसे लोगों पर उचित कार्यवाही करें ताकि आम जन के साथ शिक्षा के नाम पर ऐसी ठगी न हो सके।
टिप्पणियाँ