वृद्ध महिला हुई चेन स्नैचिंग का शिकार


पल्सर बाइक से आये चोर ने रेकी कर घटना को दिया अंजाम

देवास।शहर के मोती बंगला क्षेत्र में सदाशिव नगर में एक वृद्ध महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना घटी।आज दोपहर दो बजे उमा भारती(रिटायर्ड शिक्षिका)सब्जी लेने अपने घर से बाहर निकली,वह जब सब्जी ले रही थी तो पल्सर गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति ने उनके गले से चेन छपट ली,सब्जी वाले ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ भी लगाई लेकिन चोर तेज गति से गाड़ी भगाकर रफू चक्कर हो गया।उमा जी ने बताया कि चोर पल्सर गाड़ी से था वो अकेला ही था,उस समय रोड़ पर ज्यादा चहल पहल नही थी और चोर ने दो से तीन बार गाड़ी घुमाने के बाद घटना को अंजाम दिया,चेन दो तोले की थी उसमें एक पेंडल भी था।बाइक सवार अकेला था और काले कपड़े पहन रखे थे मुह पर भी कपड़ा लपेट रखा था।घटना की सूचना लगते ही थाना कोतवाली के टीआई दीपक यादव टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी देखे।पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और चोर की तेजी से तलाश की जा रही है।




टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें