शिवरात्रि पर मटन चिकन की दुकानें बंद रखने के आदेशों की धज्जियां उड़ाते व्यापारी
देवास। शिवरात्रि महापर्व पर चिकन मटन का विक्रय ना हो इसको लेकर निगम में कुछ दिन पहले ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसका व्यापार कर चेताया था बावजूद आज इसका विक्रय करते हुए पाए जाने पर निगम अमला पहुँचा और दुकान बंद करवाई। निगम ने आज फिर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्यवाही का रोना रोया।
दुकाने बन्द करवाने की कार्यवाही में स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर, गैंग दरोगा अबरार पठान, उनकी टीम साथ रही।
सवाल ये उठता है कि इन दुकानदारों को ऐसे कौंन से नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है जो महापर्व पर भी आदेशों का पालन नही करने का बल दे रहे है।
टिप्पणियाँ