जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास
विश्व गोरैया दिवस के अवसर पर सकोरे वितरण कार्यक्रम आयोजित
देवास।मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास मधुसूदन मिश्र के मार्गदर्शन में पंच-ज अभियान के अंतर्गत विश्व गोरैया दिवस पर शिविर आयोजित किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा गर्मी में पक्षियों को सुलभ दाना पानी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दाना एवं पानी से भरे सकोरे न्यायालयीन परिसर एवं बगीचे में रखवाये गये। इसके साथ ही पक्षकारगण एवं कर्मचारीगण को उनके घरों की छत पर रखने के लिए सकोरे वितरित किये गये।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास निहारिका सिंह द्वारा बताया गया कि पंच ज अभियान मे जन, जंगल, जानवर, जमीन और जल के संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है। बढते हुए पर्यावरण प्रदूषण के कारण वर्तमान में गोरैया एवं अन्य पक्षी विलुप्ति की कगार पर है। जिनके संरक्षण की आवश्यकता है। आगामी महिनो में पडने वाली भीषण गर्मी में पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दाना-पानी से भरे हुए सकोरे न्यायालयीन परिसर एवं बगीचे में रखे गये। साथ ही पक्षकारगण एवं कर्मचारीगण को भी पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु अपने घरों की छत पर रखने हेतु सकोरे वितरित किये गये। साथ ही आमजन को भी गर्मीयों में पक्षियों हेतु पानी के सकोरे रखने की अपील की गई।
इस अवसर पर एडीजे मनीष सिंह ठाकुर, सोनल पटेल, डॉ. महजबी खान, शिवकुमार कौशल, यशपाल सिंह, अनुसिंह, रविकांत सोलंकी सीजेएम देवास सहित अन्य न्यायाधीशगण, न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ