ढाबे पर हुए गोली कांड का खुलासा
दो आरोपी गिरफ्तार,फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित
देवास। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सोनकच्छ क्षेत्र के भोपाल देवास हाई वे सोनकच्छ में शिवाय रेस्टोरेंट & ढाबा के अंदर बेठे मालिक सतीश धाकड़ पर दिनाक 27.2.24 की रात्री करीबन 2 बजे के बाद मोटरसाइकिल से आये अजात मुह बांधे बदमाशो द्वारा दोनों हाथ से पिस्टल से फायर कर घायल करने पर घायल अवस्था में सिवील हास्पिटल सोनकच्छ में रिपोर्ट की कि मैं ढाबे पर काउण्टर पर मैं बैठा था तभी एक बाईक पर दो व्यक्ति मुंह पर कपडा बांधे मेरे ढाबे पर आये और आते ही जेब से रिवाल्वर निकाली और मेरे उपर फायर करने लगा मैं कुर्सी छोडकर उपर भागने लगा तभी फायर से मेरी दाहिने पैर की जांघ में एक गोली लगी भागने से पीछे जांघ में व पुट्ठे पर भी गोली लगी है मैं जान बचाकर ढाबे के उपर की तरफ भागा नहीं तो वह जान से खत्म कर देते उक्त व्यक्ति ने मुझे जान से खत्म करने की नियत से रिवाल्वर से फायर किया है, मोके की रिपोर्ट पर से अपराध धारा 307,34 भादवी की देहाती नालसी लेख कर असल अपराध क्रमांक 102/24 धारा 307,34 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया ।
पुलिस की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय देवास संपत उपाध्याय द्वारा घटना की सुचना प्राप्त होते ही तत्काल गंभीरतापूर्वक घटना को संज्ञान में लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जयवीरसिंह भदोरिया व एसडीओपी सोनकच्छ पीएन गोयल को आवश्यक निर्देश देकर घटना के हर पहलु पर जांच करने के लिए थाना प्रभारी सोनकच्छ को निर्देशित किया। बाद वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन पर थाना सोनकच्छ पुलिस द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल के आस पास तथा क़स्बा सोनकच्छ एव हाई वे पर साइबर सेल की मदद से तकनिकी साक्ष्य एव भोतिक साक्ष्य एकत्रित कर मुख्य आरोपियों को चिह्नित कर उनकी तलाश सोनकच्छ कस्बा एवं सोनकच्छ ग्रामीण क्षेत्रों में देवास शहर, उज्जैन शहर, भोपाल शहर में क्राइम ब्रांच की मदद से ली गई जो मुख्य आरोपी भोपाल शहर के अरेरा हिल्स थाने से भी फरार पाए गए, बाद घटना से जुड़े लोग संदिग्ध रसीद खान, दसरथ उर्फ धर्मेन्द्र यादव से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ जारी है।
घटना का मुख्य कारण पूछताछ पर ये बात सामने आई कि सन 2021 को हुए चिंटू राजपूत हत्या काण्ड में प्रीतम राजपूत सोनकच्छ द्वारा दसरथ यादव को गिरफ्तार कराने में सोनकच्छ में काफी प्रदर्शन किया था, जिसमे दसरथ यादव धारा 120 बी ipc में जेल भेजा गया था, इस रंजिश के चलते प्रीतम राजपूत को किसी न किसी केश में फ़साने की ठान ली थी। इस बीच सोनकच्छ में माह अक्टुबर 2023 में रात्रि में सतीश धाकड़ और प्रीतम राजपूत के लडको में मारपीट हो जाने के बाद से सतीश उर्फ रूपसिंह दसरथ यादव से दूर दूर रहने लगे थे, और हाई-वे सोनकच्छ में शिवाय रेस्टोरेंट & ढाबा खोल लिया, इधर दिसम्बर 2023 में प्रीतम राजपूत और दीपक रघुवंशी के ड्राईवर से सोनकच्छ में विवाद हुआ था इन सभी कारण के चलते मुख्य सूत्रधार आरोपी दसरथ यादव और दीपक रघुवंशी ने अपने साथियो के साथ मिलकर योजना बनाकर सतीश धाकड़ को मरवाने के लिए भोपाल के बदमाश पप्पू चटका व् उसके साथी शाहरुख को बुलवाया गोली चलवाई ।
गिरफ्तार आरोपी -
1. रसीद पिता अब्दुल रहीम खान उम्र 44 साल निवासी मोलाना आज़ाद मार्ग हाथीथान सोनकच्छ
दसरथ उर्फ धर्मेन्द्रसिंह पिता रामचन्द्र यादव उम्र 42 साल निवासी मोलाना आज़ाद मार्ग सोनकच्छ
फरार आरोपी -१. नरेन्द्र पिता रघुवीर सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम पंझ मिर्जापुर जिला विदिशा
२. पप्पू चटका उर्फ हसीन कुरैशी निवासी रोशनपूरा थाना अरेरा हिल्स भोपाल
३. शाहरुख पिता अलीम खा निवासी रोशनपूरा थाना अरेरा हिल्स भोपाल
४. दीपक रघुवंशी पिता प्रदीप रघुवंशी निवासी शिवपुरी
५. अन्य एक
ईनाम की घोषणा - फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा 5-5 हज़ार रूपए का इनाम घोषित किया गया है।
इनका रहा सराहनीय कार्य - अति.पु. अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया, SDOP पीएन गोयल, निरीक्षक श्यामचंद्र शर्मा थाना प्रभारी सोनकच्छ, आर. 112 विकास, आर. 783 सतेन्द्र आर.670 श्याम बिहारी आर 279 सुधीर, सैनिक 203 मांगीलाल थाना सोनकच्छ, प्रआर. 770 शिव, आर. 802 सचिन साइबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।
टिप्पणियाँ