जिले में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाओं में लापरवाही
केन्द्राध्य,सहायक केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक को शोकाज नोटिस
देवास।जिले में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाएं संचालित की जा रही है।परीक्षाओं का सतत निरीक्षण जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय दलों द्वारा किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी देवास ने बताया कि 6 मार्च को परीक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि. चिमनाबाई देवास का निरीक्षण विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक देवास द्वारा किया गया। परीक्षा केन्द्र के कक्ष क्रमांक 8 में पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही पाई गई। प्रकरण को संज्ञान में लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा केन्द्राध्यक्ष श्रीमती प्रियंका बैरागी, सहायक केन्द्राध्यक्ष रश्मि मेहता, कक्ष क्रमांक 8 में नियुक्त पर्यवेक्षक शगुफ्ता खान एवं श्रीमती नमृता वर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही श्रीमती वंदना नामदेव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उनके निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है।
टिप्पणियाँ