व्यंग्यों की झड़ी हास्य की लड़ी पुस्तक का विमोचन
देवास।कवि सम्मेलन में नरेंद्र नवगोत्री व्यंगकार द्वारा लिखी हुई पुस्तक व्यंग्यों की झड़ी हास्य की लड़ी पुस्तक का विमोचन हुआ। हरि कृपा परिसर लक्ष्मण नगर में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कवि देव कृष्ण व्यास ने की,मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल थे। अतिथियों का स्वागत देवेंद्र नवगोत्री ने किया। लेखक कवि नरेंद्र नवगोत्री ने अपनी लिखी किताब पर रोशनी डाली,उन्होंने कठिन परिश्रम करके इस किताब को लिखा है। खंडेलवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नवगोत्री की किताब की प्रशंसा करते कि और कहा कि व्यंग और हास्य का ये तालमेल सबको पढ़ना चाहिए।
ताराचंद पडियार, आलोक साहू पार्षद,अशोक जाट ,कैलाश पटेल आगर ,गजानन रामी वन माली पत्रिका के संपादक यादव लाल चौहान ,उमेश माली, राधेश्याम परमार ,नंदकिशोर गहलोत कैलाश वर्मा ,किशन भाटी, मनोहर यादव माली समाज के अध्यक्ष ने कवि नरेंद्र नवगोत्री का माली समाज पंच ने सम्मान किया अभिनंदन पत्र देकर। दूसरे दौर में कविता पाठ के लिए कवियों को आमंत्रित किया। देव कृष्ण व्यास, कैलाश पटेल आगर, विजय जोशी, राजेश चौधरी,राधेश्याम पांचाल,सुरेंद्र सिंह हमसफर,शायर अजीज रोशन, देव निरंजन जयप्रकाश हास्य कवि नरेंद्र नवगोत्री कवियों ने एक से एक बढ़कर रचनाएं सुनाई,कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।कार्यक्रम का संचालन गजानंद रामी ने किया,कार्यक्रम में श्रोतागण उपस्थित रहे।आभार देवेंद्र नवगोत्री ने माना।
टिप्पणियाँ