भाजपा आलाकमान की उम्मीदों पर खरे उतरे महेंद्र सिंह सोलंकी,पुनः प्रत्याशी बनाये गए
विरोध के स्वर काम ना आये,टिकट मिलने की खुशी में समर्थकों ने की आतिशबाजी
देवास।लोकसभा चुनाव-2024 में उम्मीदवारों को लेकर भाजपा की केंद्रीय समिति की बैठक दिल्ली में शुक्रवार 2 मार्च 2024 को सम्पन्न हुई। बैठक के बाद भाजपा ने मप्र से 24 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी। शेष बची 5 सीटों को अभी होल्ड किया गया है।वही देवास सीट पर वर्तमान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर पुनः भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है।टिकिट मिलने से पहले चर्चाओं का बाजार काफी गर्म था और अन्य नाम भी चर्चाओं में थे। दूसरी और सोलंकी को पुनः टिकिट ना मिले इसको लेकर भी आलाकमान तक पत्र व्यवहार किये गए थे।लेकिन इन सबके बावजूद भाजपा आलाकमान ने सोलंकी के नाम पर पुनः मोहर लगाई है।
सोलंकी अपनी हिन्दूवादी छवि के लिए पहचाने जाते है। यही मुख्य कारण रहा है कि उन्हें उनकी ही पार्टी के कुछ लोग आसानी से पचा नही पाते है वे हर मुद्दे पर खुल कर बोलते है और अपनी राजनीति अपने अनुसार ही करते है किसी का भी हस्तक्षेप पसंद नही करते है।उनके खुलकर बोलने के कारण ही पार्टी में लगातार उनका विरोध होता रहा। इन सबके बावजूद सोलंकी एक बार पुनः टिकिट लेकर आये है जो बड़ी बात है।टिकिट मिलने के बाद सांसद कार्यालय पर समर्थकों ने आतिशबाजी की और मिठाई बांटी।
टिप्पणियाँ