जिला रोलबॉल प्रतियोगिता स्पोर्ट्स पार्क में आयोजित होगी
देवास। जिला रोलबॉल एसोसिएशन के सह सचिव पावन पाटिल ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 को तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क में जिला स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 6 ओर 7 अप्रैल 2024 को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे,साथ में ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल, स्पीड स्केटिंग, ड्रॉट्स,आउटडोर इनडोर सिंथेटिक बॉल क्रिकेट, ऑल इंडिया वॉलीबॉल, कबड्डी का राज्य स्तरीय ट्रायल किया जायेगा। जिसमें चयनित खिलाड़ी 27 से 29 अप्रैल 2024 तक गोवा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसके साथ स्केट्स खो का भी राज्य स्तरीय चयन होगा। जिसमें चयनित खिलाड़ी 13 से 14 अप्रैल 2024 तक दिल्ली मै आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
टिप्पणियाँ