सर्टिफाइड स्केटिंग कोच और खिलाड़ियों को किया सम्मानित
स्केटिंग इंटरनेशनल टाइम ट्रायल
देवास।जिला रोलर स्केटिंग के सचिव और सैंडी एकेडमी के संस्थापक संदीप जाधव ने बताया कि आर सेक एशिया (ARSEC) स्केटिंग मै देवास जिले के हुए सर्टिफाई कोच शैलेंद्र चंद्रवंशी, प्रियांशी कदम, रश्मि ठाकुर, राजवीर ठाकुर, देवराज सांगते, हरिप्रिया यादव, आनंद बालोदिया के साथ साथ इंटरनेशनल टाइम ट्रायल स्केटिंग प्रतियोगिता मै देवास जिले के लगभग 18 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
जिसमें खिलाड़ियों ने अपने अपने उमर के खिलाड़ियों के साथ अपनी अपनी स्केट्स केटेगिरी में पदक और जगह बनाई प्रोफेसनल इनलाइन मै हिरांशी जैन, ध्रुव चौहान, राघव काले ने स्वर्ण पदक, क्वॉड स्केटिंग मै हरिप्रिया यादव, रेयांश जाधव, खुशाल नागर, मीतांश काले, एकता सोलंकी, खुशी छाबड़िया, मायेश सोमानी, दिव्यांश गुप्ता, स्वर्ण पदक तो वहीं उज्जवल पंवार, दिव्यांशी चिचानी, पंखुड़ी राठौड़, इति ने रजत पदक तो वहीं नवीन नागर , अवनीत खत्री, यथार्थ परिहार ने कांस्य पदक हासिल किया।
मुख्य अतिथि देवास जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं रोलर बास्केटबॉल मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष हेमेंद्र निगम (काकू), देवास जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष गुप्ता, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने कोच और खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, मेडल ओर टी शर्ट देकर सम्मानित किया अतिथियों का स्वागत पावन पाटिल, शैलेंद्र चंद्रवंशी, सूरज वामनिया, राजवीर ठाकुर, देवराज सांगते, प्रियांशी कदम, हर्षिता कौशल, हरिप्रिया यादव, शीतल चौधरी, तनिषा पंवार, भावना गुर्जर, कुमकुम सोलंकी ने किया, इस अवसर पर किरण राव, खुशबू पाटिल, अश्विनी जाधव, अर्पणा यादव, युवराज सिंह, तन्मय मेहता, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह, साक्षी चौहान, विशाल सिंह, आलोक सिंह, रैना कौशल, हार्दिक मंडलोई, उर्वशी मंडलोई, सुनील मालवी, प्रियंका ठाकुर, गोरेश्वरी राठौर, लखन योगी, आकाश चौहान, रोहित मालवी, गौरव मालवी, ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं आभार रोलर बास्केटबॉल मध्य प्रदेश सचिव पवन यादव ने माना।
टिप्पणियाँ