श्रीमती अड़ावदिया का निधन
देवास। पुलिस विभाग के सेवानिवृत्ति अकाउंटेंट स्वर्गीय बिहारीलाल की धर्मपत्नी एवं देवेंद्र अड़ावदिया(सेवानिवृत शिक्षक) एवं राजेंद्र अड़ावदिया(सेवानिवृत्ति कलेक्टर कार्यालय)रविंद्र अडावदिया (अकाउंटेंट एमआयजेएल जयपुर) की माता जी घीसी बाई का 95 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया है। श्रीमती अड़ावदिया धार्मिक, स्वावलंबी एवं मिलनसार महिला थी। आपने जीवनभर अपने परिजनों एवं समाज जनों की सेवा के लिए अनेक कार्य किये।आप देवास के वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र अड़ावदिया (प्रधान संपादक देवास अंचल) की दादी थी। आपके निधन पर समाज के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, एवं शिक्षा व कलेक्टर कार्यालय से जुड़े अनेक कर्मचारीयों ने अंतिम यात्रा में भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। देवास एवं मंदसौर के पत्रकारों, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक झलोया ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपने पीछे आप पूरा हरा भरा परिवार छोड़कर गई है।
टिप्पणियाँ