जिला अभिभाषक संघ के चुनाव आज
देवास। जिला अभिभाषक संघ की निर्वाचन प्रक्रिया आज सम्पन्न होने जा रही है। न्यायालय परिसर में सदस्य अधिवक्तागण 11 से 4 बजे तक मतदान करेंगे। मतदान सम्पन्न होने के बाद मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न होगी।चुनाव की तारीख से पहले ही कोर्ट परिसर में चुनाव को लेकर माहौल बनने लगा था। जैसे जैसे समय नजदीक आता गया चुनाव को राजनीति रंग चढ़ते गया।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी-प्रवीण शर्मा,अशोक कुमार वर्मा,चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू),रामप्रसाद सूर्यवंशी
उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी-पंकज पंड्या,रमेश ठाकुर, विशाल तिवारी
उपाध्यक्ष(महिला) पद के प्रत्याशी-आशा वर्मा,गीता शर्मा,विजय लक्ष्मी अग्रवाल
सचिव पद के प्रत्याशी-अतुल पंड्या,लोकेन्द्रसिंह झाला
सह सचिव पद के प्रत्याशी-जितेन्द्र सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश श्रीवास्तव
कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी-मुकेश शर्मा,दिपेन्द्र सिंह तोमर, पवनरत्न तिवारी
पुस्तकालय सचिव पद के प्रत्याशी-देवनारायण कनासिया,श्वेतांक राज शुक्ला
एक दिन पहले चुनाव समिति एवं पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें बाहरी अवांछित तत्व व्यवस्था में बाधा उत्पन्न न कर सके, इस हेतु पुलिस बल की मौजूदगी के लिए कहा गया। पुलिस अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि मतदान के दिन पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ताकि न्यायालय की गरिमा को कोई ठेस न पहुंचे। आवश्यकतानुसार सीसीटीवी वैन, वज्र वाहन भी उपलब्ध रहेंगे। मतदान के दिन अधिक से अधिक अभिभाषक मतदान करें, उन्हें आकर्षित करने हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, लॉ बुक्स स्टाल जहां से रियायती दर पर कानूनी किताबें, कोट नेक बैंड मतदाता खरीद सकेंगे।
मुख्य मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए है। जिसके लिए प्रवीण शर्मा रामप्रसाद सूर्यवंशी,अशोक वर्मा,चंद्रपालसिंह सोलंकी मैदान में है। चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र बापट अपनी टीम के साथ तैयार है।
टिप्पणियाँ