सब जूनियर बालिका कबड्डी का कोचिंग कैंप का शुभारंभ
देवास। जिला कबड्डी संघ के सचिव अनवर खान ने बताया कि 27 से 30 मार्च 2024 तक टिमरनी हरदा में वाली होने 33 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता के लिए कोचिंग कैंप का शुभारंभ जिला संघ के उपाध्यक्ष विष्णु वर्मा, सह सचिव हेमेंद्र निगम (काकू), महंत 108 रितेश बैरागी अध्यक्ष मध्यप्रदेश संत समाज एवं प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ द्वारा किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को अपने शब्दों से मोटिवेट किया गया।श्री निगम,श्री बैरागी,श्री राठौड़ ने खिलाड़ियों को जीत का मंत्र बतलाया। संघ के उपाध्यक्ष विष्णु वर्मा ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि बिना संघर्ष के सफलता प्राप्त नहीं होती है,टीम भावना के साथ खेले आपकी जीत सुनिश्चित है।
कैंप में 20 बालिकाओं का चयन किया गया। जिसमें से 12 बालिकाएं चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 25 मार्च 2024 को टीम रवाना होगी। इस अवसर पर सैंडी एकेडमी के पवन यादव, पावन पाटिल, शैलेंद्र चंद्रवंशी, देवराज सांगते, उर्वशी मंडलोई, रश्मि ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, शीतल चौधरी, तनिषा राठौर, भावना गुर्जर, हरिप्रिया यादव, गोरेश्वरी राठौर, अर्जुन सोलंकी आदि उपस्थित रहे। जिला टीम को विजयी होने के लिए विशाल शर्मा, सह सचिव इकबाल खान, सदस्य संदीप जाधव, किरण राव, खुशबू पाटिल, अश्विनी जाधव, अर्पणा यादव, राजवीर ठाकुर, सूरज वामनीय, हर्षिता कौशल, रैना कौशल, प्रियांशी कदम, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह, साक्षी चौहान, विशाल सिंह, आलोक सिंह, हार्दिक मंडलोई, लखन योगी, आकाश चौहान, रोहित मालवी, गौरव मालवी, कुमकुम सोलंकी, आनंद बालोदिया सुनील मालवी, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। संचालन संदीप जाधव ने किया आभार पवन यादव ने माना।
है-वर्मा
टिप्पणियाँ