सराफा बाजार में मचा हड़कंप
तीन ज्वेलर्स पर जीएसटी का छापा,बड़ी गड़बड़ी की आशंका
देवास। सराफा बाजार में उस समय सनसनी फैल गयी जब गुरुवार शाम को शहर में जीएसटी(गुड्स एंड सर्विस टैक्स)टीम ने मनीराम ज्वेलर्स की तीन दुकानों पर छापामारी कार्यवाही की,पूरे घटनाक्रम के बाद सराफा बाजार में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि पांच वाहनों में आए जीएसटी के 25 से अधिक अधिकारियों की टीम ने मनीराम ज्वेलर्स की तीन दुकानों पर कार्यवाही करने पहुँची। टीम के सदस्यों ने दुकानों पर पहुंचते ही कार्यवाही की प्रथम कड़ी में दुकानों की शटर लगवा दी। वही पहले से दुकान में बैठे ग्राहकों को बाहर दुकान से बाहर किया गया। जीएसटी टीम ने शाम से लेकर देर रात तक दुकान में स्टॉक का मिलान करने के साथ ही अन्य दस्तावेज भी खंगाले।
टीम ने सराफा बाजार में पहुंचकर मनीरामजी की पुरानी दुकान (राधेश्याम सोनी),मनीरामजी की पुरानी दुकान (दीपक सोनी) एवं न्यू मनीराम ज्वेलर्स (राजेश सोनी) की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की। इन दुकानों पर घंटों तक जीएसटी की टीम ने दस्तावेज खंगाले व स्टॉक का मिलान किया। जीएसटी टीम को इन दुकानों से कितनी जीएसटी चोरी का मामला मिला है,इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
ग्राहकों से तगड़ी रकम वसूलने के बाद भी नियमित रूप से टैक्स नही भरना भी बतलाता है कि इन व्यापारियों के हौसले कितने बुलन्द है। अभी कुछ समय पहले ही मनीराम जी की पुरानी दुकान (दीपक विजय कुमार) ने करोड़ो रूपये खर्च कर एक भव्य शोरूम बनाया था लेकिन अब कार्यवाही के बाद कई पहलुओं से पर्दा उठाने की उम्मीद है कि कितने जीएसटी टैक्स की चोरी हुई थी। फिलहाल कार्यवाही जारी है अभी तक किसी भी अधिकारी का बयान मीडिया के सामने नही आया है ना ही टैक्स चोरी के कोई आंकड़े सामने आए है।
टिप्पणियाँ