जिला अभिभाषक संघ चुनाव


चुनाव समिति का अनूठा प्रयास

उम्मीदवारों ने बताया अपना विजन

देवास। जिला अभिभाषक संघ चुनाव में मतदान को अब कुछ ही घण्टे शेष बचे है वही हर पद के उम्मीदवारों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।चुनाव भी पूरे शहर में सुर्खियां बटोर रहा है।उम्मीदवारों द्वारा वादों के पुलिंदे तैयार है,अब मतदाता के हाथ मे इनकी किस्मत की चाबी है।चुनाव अधिकारी राजेन्द्र बापट व उनकी टीम भी चुनाव में नए-नए प्रयोग कर इसे और भी ज्यादा रोचक बना रही है।आज अभिभाषक संघ कार्यालय में चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मतदाताओं से रूबरू हुए और उन्हें कियौ चुने और वे जीते तो क्या-क्या करेंगे विस्तार से अपने विचार रखे।

चुनाव समिति का यह आयोजन काफी अनूठा था,यह आयोजन शायद अपने तरीके का पूरे मध्य प्रदेश में ऐसा आयोजन हो जिसमें चुनाव पूर्व सभी उम्मीदवारों को चुनाव समिति द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। अध्यक्ष पद के चारों उम्मीदवारों अशोक वर्मा, राम प्रसाद सूर्यवंशी, प्रवीण शर्मा एवं चंद्रपाल सिंह छोटू ने मतदाताओं के समक्ष अपनी भावी योजनाओं को प्रस्तुत की ओर मत उन्हें क्यों दे यह बतलाया एवं वोट मांगे, अभिभाषकों की ओर से उनकी अपेक्षा के नवीन कार्यकारिणी से क्या है इस बारे में योगेश कुमार, चंद्रपाल सिंह राजपूत, अजय शर्मा एवं पंकज मांगरोलिया ने अपनी बातें रखी। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ एवं अध्यक्ष पदीय उम्मीद्वारों ने अनुठे आयोजन को आयोजित करने एवं श्रेष्ठ परंपरा को स्थापित करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र बापट एवं पूर्ण निर्वाचन समिति का आभार व्यक्त किया एवं भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम का अनुठे ढंग से प्रभावी संचालन समिति के प्रसिद्ध अभिभाषक रघुवीर यार्दी ने किया। उक्त जानकारी चुनाव सहायक गुड्डू सिरोलिया ने दी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें