सीएम राइज स्कूल देवास में कक्षा एक एवं 6टी में प्रवेश के लिए करें आवेदन
देवास। सीएम राइज स्कूल देवास में कक्षा एक एवं कक्षा 6टी के लिए प्रवेश प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी। विद्यालय प्राचार्य देवेन्द्र बंसल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 के लिए कक्षा एक व 6टी में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश की प्रक्रिया में 16 मार्च से दोपहर 12 से 03 बजे तक आवेदन फार्म वितरित एवं जमा किए जाएंगे। शासन द्वारा विद्यालय में प्रवेश के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। कक्षा 01 के लिए न्यूनतम आयु 06 वर्ष तथा अधिकतम आयु 07 वर्ष 06 माह एवं कक्षा 6टी में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 11 वर्ष तय की गई है। आवेदन फार्म के साथ आवेदक का समग्र आईडी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं जन्म प्रमाण-पत्र साथ में लाना होगा। आवेदनों की जांच पश्चात लॉटरी प्रक्रिया द्वारा विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित बच्चों को प्रवेश फॉर्म दिए जा सकेंगे। जिसकी सूचना पृथक से दी जायेगी। कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया कक्षा 8वीं एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद शासन के निर्देशानुसार आरम्भ होगी।
टिप्पणियाँ