राज्य स्तरीय ओपन आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता 30 जून को देवास में
प्रदेश के 150 से भी अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग,वार्ता में जानकारी
देवास। शहर में प्रथम बार राज्य स्तरीय ओपन आर्म रेसलिंग (पंजा कुश्ती) प्रतियोगिता 30 जून रविवार को श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम भोपाल चौराहे पर आयोजित होने जा रहा है। महू से पधारे मध्यप्रदेश आर्म रेसलिंग (पंजा कुश्ती) एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर सिंह शेखावत ने आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार अलग अलग वजन समूह में बांटा जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के लगभग 150 से अधिक पंजा कुश्ती के खिलाड़ी भाग लेंगे । श्री शेखावत ने आगे बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग के बालकों अपने अपने वजन वर्ग में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, के साथ मेडल व प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इसी वर्ष देवास के पंजा कुश्ती खिलाडी मुजाहिद शेख ने राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल जीतकर देवास शहर का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता के आयोजक मध्यप्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन एवं देवास जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन रहेंगे। उक्त जानकारी सचिव सोहेल शेख(मलिक )ने दी।
टिप्पणियाँ