प्रदेश के श्रेष्ठ रग्बी खिलाड़ी देवास में होंगे एकत्रित,नेशनल कैंप में लेगे भाग
प्रदेश के श्रेष्ठ रग्बी खिलाड़ी देवास में होंगे एकत्रित,नेशनल कैंप में लेगे भाग
देवास। प्रदेश के रग्बी खिलाड़ी लगातार इस खेल में अपना बेहतर प्रदर्शन कर नेशनल रग्बी गेम में पहुँच रहे है।जब जब प्रदेश में रग्बी खेल की बात होती है तब विभिन्न वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए देवास टीम का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है,पिछले कई वर्षों से प्रदेश में इस गेम में देवास की सभी वर्गों की टीमो का दबदबा है। देवास लगातार रग्बी गेम में ओवर आल चैम्पियन के पायदान पर अपना कब्जा जमा कर रखे हुए है।इसी के चलते भी देवास में पहली बार नेशनल कैम्प का आयोजन होने जा रहा है। यह खिलाड़ियो के बेहतर प्रदर्शन और संगठन का बेहतर संचालन कर रहे संगठन के पदाधिकारियों और कोचेस की मेहनत का फल है।
जानकारी देते हुए रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर और देवास जिला रग्बी एसोसिएशन के सचिव संदीप जाधव ने बताया कि जूनियर और सीनियर रग्बी प्री नेशनल कैंप 15 से 17 जून 2024 तक देवास के सैन थाम एकेडमी,भोपाल रोड पर में आयोजित होने जा रहा है।कार्यक्रम आयोजित कर देवास के चयनित खिलाड़ियो को उपस्थित अतिथि रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख, मध्यप्रदेश स्केट्स खो एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन राठौड़, पवन यादव सचिव जिला शतरंज एसोसिएशन, पवन पाटिल जिला रोलबॉल एसोसिएशन, सुनील मालवी सचिव जिला टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन ने सम्मानित कर हौसला बढ़ाया और बधाई दी।
चयनित खिलाड़ी-
देवास टीम बालक वर्ग में रोहित मालवी ,आकाश चौहान,सचिन योगी,कुलदीप गुजराती,सुमित पटेल, दिव्यांश नायक ,रोहित चौधरी, निखिल पटेल चेतन चौधरी, मोहम्मद सदीक
बालिका वर्ग में रश्मि ठाकुर,स्नेहा महर, तनीषा राठौर, तनीषा पांचाल ,हरीप्रिया यादव, शीतल चौधरी
सीनियर बालक वर्ग में विशाल सिंह, राजवीर ठाकुर, निखिल सिंह महर ,सुमित पटेल, सूरज वामनिया रहेगे। जाधव ने बताया कि देवास में पहली बार यह कैंप आयोजित होगा पूरे प्रदेश से लगभग जूनियर बालक और बालिका, सीनियर पुरुष और महिला लगभग 80 खिलाड़ी इसका हिस्सा बनेंगे चयनित खिलाड़ी पुणे में होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख के मार्गदर्शन में यह कैंप आयोजित होगा।कैंप में संदीप जाधव मुख्य कोच रग्बी मध्य प्रदेश लेंगे। जूनियर बालिका टीम देवास से 17 जून को रवाना होगी,23 जून को जूनियर बालक टीम, 27 जून को सीनियर पुरुष टीम, 1 जुलाई को सीनियर महिला टीम रवाना होगी। यह प्रतियोगिता बेलीवाड़ी स्टेडियम पुणे में आयोजित होगी। उदय भावसार,कुमकुम सोलंकी, हर्षिता कौशल ,रैना कौशल, हिमांशु शर्मा, गौरव मालवीय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सूरज वामनिया ने किया आभार राजवीर ठाकुर ओर विशाल सिंह ने माना।
टिप्पणियाँ