मजिस्ट्रीयल जांच:जिला अस्पताल में हुई शुभम की मृत्यु की अब होगी जांच
एसडीएम देवास को बनाया जांच अधिकारी
देवास। अनियमितता का गढ़ बन चुका शहर का जिला अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहता है,घोटाले हो या जांच के नाम पर पैसा मांगना जिला अस्पताल अब इन्ही नामों से पहचाना जाता है।आज सुबह जिला अस्पताल में हंगामा हु जब परिजनों ने आरोप लगाया कि जिमेदारो द्वारा लापरवाही के कारण उनके बालक की मौत हो गयी और फिर हंगामा बड़ा तो परिजनों ने रोड़ जाम कर दिया।जैसे तैसे प्रशासनिक अधिकारी को मामला शांत कराकर परिजनों को भरोसा दिलाया कि आपके साथ उचित न्याय होगा।देर शाम जिला प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए शुभम की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए। अनुविभागीय दण्डाधिकारी देवास बिहारी सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी 15 दिवस में संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जांच अधिकारी जांच करेंगे की शुभम को किस बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था एवं उसकी मौत का कारण क्या था। शुभम की मौत में किसकी लापरवाही रही है। मृत्यु के बाद की घटना किन परिस्थितियों में हुई है , एवं घटना के लिए कौन जिम्मेदार / उत्तरदायी है। ऐसी घटनाओं की भविष्य में पुनावृत्ति न हो इसके लिए उपाय एवं सुझाव देंगे। लेकिन जिम्मेदार को ये समझना चाहिए कि सुझाव से अब कुछ नही होगा उन्हें उनके विवेक से स्थिति को सुधारना होगा ताकि आगे कोई परिवार अपने सदस्य को ना खोये।
टिप्पणियाँ