सीमेंट रोड पर कर दिया डामरीकरण,क्षेत्रवासी हैरान

 

देवास।नगर निगम से कुछ ही दूरी पर आज एक हैरान करने वाला निर्माण कार्य हुआ।वार्ड क्रमांक 39 में कायाकल्प योजना के अंतर्गत सीमेंट रोड़ पर ही डामरीकरण कर दिया गया।यह देख क्षेत्रवासी भी हैरान है,इंजीनियर का कहना है कि योजना अंतर्गत 8 लाख  रुपये की लागत से यह कायालय किया जा रहा है जब पूछा गया कि सीमेंट रोड़ पर डामरीकरण कियौ किया गया तो कहना था कि गड्ढे भरने थे, जबके क्षेत्रवासी इस कार्य से हैरान है उनका कहना है की रोड़ पर इतने गड्ढे नही थे और वार्ड पार्षद बाली घोसी को फोन लगाकर अपनी हैरानी जाहिर कर रहे है ।इस विषय मे जब पार्षद बाली घोसी से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि एक रोड़ को छोड़ दिया गया है,जबके क्षेत्र में और भी समस्या है जिनका प्रमुखता से हल किया जाना है।डामरीकरण कार्य को लेकर क्षेत्र वासियों के फोन आ रहे है जिन्हें मौके पर जाकर देखना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें