रग्बी नेशनल कैंप का देवास में हुआ शुभारंभ
देवास।रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि 15 से 17 जून तक रग्बी प्री नेशनल जूनियर और सीनियर नेशनल कैंप देवास जिला रग्बी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा सैन थाम एकेडमी भोपाल रोड देवास पर आयोजित किया जा रहा है।
कैंप के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में सैन थाम एकेडमी के डायरेक्टर सुनील थामस,रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश सचिव अबरार अहमद शेख, देवास प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, सैन थाम एकेडमी के वरिष्ठ पुनीत सर, रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश टेक्निकल डायरेक्टर और देवास जिला सचिव संदीप जाधव, जिला शतरंज एसोसिएशन सचिव पवन यादव, सैन थाम एकेडमी के एच ओ डी सौरभ विश्वकर्मा, एजाज जी विद्यालय संचालक उपस्थित रहे,अतिथियों का स्वागत सुनील मालवीय, सचिन पूर्वेय, विशाल कुमार, संजय बन्नोद ने किया।
कैंप मै जूनियर बालक, बालिका और सीनियर पुरुष, महिला लगभग 80 खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें से 48 खिलाड़ी चुने जाएंगे और चयनित खिलाड़ी पुणे मै आयोजित होने जा रही नेशनल प्रतियोगिता मै हिस्सा लेंगे, टीम मै कोच की भूमिका ओर प्रतियोगिता दिनांक जूनियर बालिका 18 से 20 जून 2024 कोच आराधना बोरासी, मेनेजर संदीप जाधव, जूनियर बालक 24 से 26 जून 2024 कोच संदीप जाधव, मेनेजर सचिन पुर्वेया, पुरुष टीम 28 से 30 जून 2024 कोच संदीप जाधव, मेनेजर अमित कुमार, महिला टीम 02 से 04 जुलाई 2024 कोच अर्जुन पाटीदार, मेनेजर संदीप जाधव है। एकेडमी के उदय भावसार, रैना कौशल, हर्षिता कौशल, कुम कुम सोलंकी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ