कंजर डेरे पर 8 टीमें बनाकर 100 से ऊपर पुलिसकर्मियों ने दी दबिश,पूरी रात चली सर्चिंग
अवैध ठिकानो को किया ध्वस्त,पांच आरोपी गिरफ्तार
देवास।पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में दिनांक 11.06.2024 की मध्यरात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के निर्देशन में 2 DSP एवं 07 थाना प्रभारियों एवं लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा 08 टीमें बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर लगातार कंजरों द्वारा की जा रही कटिंग की घटना के संबंद्ध में एक साथ ग्राम धतुरिया कंजर डेरे में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 07 दो पहिया वाहन,01 बोलेरो वाहन एवं 70 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं कोक सिंह पिता हरि सिंह उर्फ हीरालाल उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास का लगभग 32 वर्ष पूर्व राजस्थान का स्थाई वारंटी पकडा गया एवं कंजर समुदाय के कुल 30 घरो को चेक किया गया ।
जप्तशुदा सामग्री :- 07 दो पहिया वाहन,01 बोलेरो वाहन एवं 70 लीटर अवैध कच्ची शराब लगभग 927000 ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम :-
01.निलेश पिता श्याम हाडा उम्र 35 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
02.राकेश पिता स्व.अंतर सिंह उम्र 50 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
03.श्याम पिता सीतम हाडा उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
04.कोक सिंह पिता हरि सिंह उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
05.सावित्री बाई पति निलेश हाडा उम्र 30 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
आपराधिक रिकार्ड :-
01.निलेश पिता श्याम हाडा उम्र 35 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 टोंकखुर्द 362/2016 34 Ex. Act
2 टोंकखुर्द 317/2016 379 IPC
3 टोंकखुर्द 21/2023 307,34 IPC 25,27 Arms Act
4 टोंकखुर्द 23/2023 379 IPC
5 टोंकखुर्द 261/2024 34(2) Ex. Act
6 टोंकखुर्द 262/2024 353,332,186,34 IPC
02. राकेश पिता स्व.अंतर सिंह उम्र 50 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 टोंकखुर्द 11/1995 34 Ex. Act
2 टोंकखुर्द 9/1996 147,148,149,323,506,307 IPC
3 टोंकखुर्द 111/2000 399,402 IPC
4 टोंकखुर्द 339/2001 379 IPC
5 टोंकखुर्द 343/2001 394,397 IPC
6 टोंकखुर्द 202/2003 147,323,341,506 IPC
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
7 टोंकखुर्द 248/2003 395,397 IPC
8 टोंकखुर्द 311/2006 379 IPC
9 टोंकखुर्द 338/2006 25 Arms Act
10 टोंकखुर्द इस्त क्र.23/2007 41(2),110 जाफौ
11 टोंकखुर्द 262/2024 353,332,186,34 IPC
03. श्याम पिता सीतम हाडा उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 टोंकखुर्द 316/2016 379 IPC
2 टोंकखुर्द 262/2024 353,332,186,34 IPC
04.कोक सिंह पिता हरि सिंह उम्र 70 साल निवासी धतुरिया रोड भैरवाखेडी थाना टोंकखुर्द देवास ।
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 टोंकखुर्द 164/1989 380 IPC
2 टोंकखुर्द 102/1993 379 IPC
3 टोंकखुर्द 119/1993 380 IPC
4 टोंकखुर्द 123/1993 380 IPC
5 टोंकखुर्द 136/1993 147,323,506,294 IPC
6 टोंकखुर्द 100/1995 379 IPC
7 टोंकखुर्द 102/1995 379 IPC
8 टोंकखुर्द 200/1995 341,323,34 IPC
9 टोंकखुर्द 110/1999 395 IPC
10 टोंकखुर्द 233/1999 506,294,34 IPC
11 टोंकखुर्द 115/2000 399,402 IPC
12 टोंकखुर्द 377/2001 392 IPC
13 टोंकखुर्द 441/2002 394 IPC
14 टोंकखुर्द 498/2002 395,397 IPC
15 टोंकखुर्द 597/2002 395,397 IPC
16 टोंकखुर्द 120/2009 451,323,394,506,34 IPC
17 टोंकखुर्द 183/2009 34 Ex. Act
18 टोंकखुर्द 262/2024 353,332,186,34 IPC
टिप्पणियाँ