भीषण गर्मी में यात्रियों को शीतल जल पिलाकर किया पुण्य का काम
भारत स्काउट एवं गाइड ने किया जल सेवा शिविर का समापन
देवास। भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ देवास के जिला सचिव हेमेन्द्र निगम काकू ने बताया कि भीषण गर्मी में देवास बस स्टैंड पर निःशुल्क शीतल जल सेवा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सभी स्थानों से आने जाने वाली बस में बैठे यात्रियों को शीतल जल पिलाकर उनके कंठ को राहत पहुंचाई। शिविर का औचक निरीक्षण हरीसिंह भारतीय जिला कमिश्नर स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी देवास, अजय सोलंकी बीईओ देवास, अभिमन्यु यादव क्रीड़ा अधिकारी,एस एन नामदेव ने किया। शिविर का समापन जिला मुख्य आयुक्त विष्णु वर्मा, जिला अध्यक्ष मनोज जोशी, जिला आयुक्त गाइड राजश्री काले, कोषाध्यक्ष मेहरबान सिंह,एन के जोशी, संगीता वाटसन के आतिथ्य में हुआ। जल सेवा शिविर में मनोज पटेल जिला संगठन आयुक्त स्काउट, अश्विन घोरपडे सह सचिव, जितेन्द्र मंडलोई प्रचार प्रसार सचिव,आर सी सोलंकी डी टी सी स्का,शिवचरण अंगोरिया, विष्णु सुनानिया, देवकरण सोलंकी,महेश सोनी, हेमचन्द्र आर्य,कोमल चौधरी, वंदना वर्मा,अभिता डेविड,किरण चौहान, ज्योति बुटानी आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
टिप्पणियाँ