लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी की नवीन कार्यकारिणी घोषित
देवास। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी की नॉमिनेशन कमेटी द्वारा वर्ष 2024- 25 की 14 सदस्यीय कार्यकारिणी का मानोनयन सर्वसम्मति से किया गया। उक्त कार्यकारणी में अध्यक्ष लायन प्रमोद गुप्ता, सचिव लायन मनोज बिंदल, कोषाध्यक्ष लायन अनिल नागर को नियुक्त किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष लायन डॉक्टर प्रकाश गर्ग, सह सचिव लायन उत्सव जोशी, पी.आर. ओ. लायन भगवान गोयल, टेमर लायन विशाल अग्रवाल, एवं संचालक मंडल में लायन ओमप्रकाश बंसल, लायन एम.के. नागर, लायन आर.सी. पालीवाल, लायन डॉक्टर अमित चौबे, लायन किरण धुत, लायन रेणू शर्मा को मनोनीत किया गया । लायन प्रमोद गुप्ता द्वारा बताया गया कि लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी कई सामाजिक गतिविधियों संचालित करती है वर्ष 2024-25 में भी मानव सेवा का यह सिलसिला जारी रहेगा । सभी नव मनोनीत पदाधिकारीयो को पूर्व अध्यक्ष लायन औसाफ कुरेशी, लायन एम.एल. डाबी, लायन डॉक्टर के. के. धूत, लायन अशोक जोशी, लायन डॉक्टर आर.सी. शर्मा, लायन मांगीलाल अग्रवाल, लायन एस.के. गुप्ता, लायन राजेश शास्त्री, लायन डॉक्टर योगेश वालिंबे, लायन राधेश्याम सोनी, लायन सुरेश परवाल, लायन प्रहलाद अग्रवाल, लायन एस.के. अग्निहोत्री द्वारा बधाई दी गई एवं हर्ष व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ