शतरंज तपस्या और समर्पण का खेल -महाजन
शतरंज समर कैम्प का समापन,खिलाड़ियो को किया गया पुरस्कृत
देवास। जिला शतरंज एसो.के सचिव पवन यादव ने बताया कि जिला शतरंज एसो. व जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान मे कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम पर 8 मई से 30 मई तक शतरंज का समर कैम्प आयोजित किया गया था।कैम्प में लगभग 50 से ऊपर बच्चो ने हिस्सा लिया और शतरंज के खेल को सीखा।कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कैम्प का समय-समय पर अवलोकन कर खिलाड़ियो से हाल जाने व शतरंज खेल को लेकर अपने विचार व्यक्त किये,साथ ही समापन अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता का हिस्सा भी बने।यादव ने बताया कि कैम्प के समापन अवसर पर सीनियर व जूनियर वर्गों में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कैम्प के समापन अवसर व प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार देने के लिए अतिथि के रूप में प्रेस क्लब सचिव व जिला शतरंज एसो. उपाध्यक्ष चेतन राठौड़,प्रगति एथलेटिक क्लब संचालक अनिल श्रीवास्तव,बैडमिंटन के नेशनल कोच दिलीप महाजन मौजूद रहे।सीनियर प्रतियोगिता में मुकेश घुरिया प्रथम,पीयूष श्रीवास्वत द्वितीय स्थान पर रहे,जूनियर प्रतियोगिता में अर्णव तिवारी प्रथम, आरुष सुपेकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।विजेता खिलाड़ियो को उपस्थित अतिथियों द्वारा मोमेंटो व नगद पुरस्कर वितरित किये गए।शतरंज गेम के सीनियर खिलाड़ी महाजन ने कहा कि शतरंज तपस्या और समर्पण का खेल है।खेल भावना के साथ खेले आपकी जीत तय है।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किये गए।इस अवसर पर सैंडी अकादमी के संचालक संदीप जाधव,सदस्य सुनील सिंह, शतरंज एसो. के सहसचिव पावन पाटिल और एसो. के कोच आदित्य आचार्य और हरिओम पटेल सहित एसो. के सभी पदाधिकारी और कोचों ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।अंत मे आभार एसो. के शैलेन्द्र चन्द्रवंशी ने माना।
टिप्पणियाँ