अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी देविका चौधरी का सम्मान
देवास। जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि प्रगति एथलेटिक्स की खिलाड़ी देविका चौधरी पिछले 10 वर्षों से सॉफ्टबॉल खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उनके प्रशिक्षक राजीव श्रीवास्तव एवं सचिव अनिल श्रीवास्तव के प्रयासों देविका ने तीन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के साथ ही लगभग 12 नेशनल चौंपियनशिप में भाग लिया है एवं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलते हुए स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया है। उनकी उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित करते हुए संस्था अपने आप को गोरांवित महसूस कर रही है। देविका ने आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम किया है। इसके पूर्व ज्योत्सना रावत, आरती सेन एवं रागिनी चौहान क्रमशः एकलव्य एवं विक्रम अवार्ड जीतकर प्रगति क्लब का नाम रोशन कर चुकी है। देविका ने अपने उद्बोधन में कहा कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से मे डॉक्टर ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट का कोर्स कर पाई हूँ, यह खेल के प्रति समर्पण का ही इनाम है, मुझे कोच राजीव श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन देकर इस ऊंचाई तक पहुंचने में सहयोग प्रदान किया मैं इनकी आभारी हूं। इस अवसर पर मनोज राजानी, अर्जुन यादव, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, पार्षद राहुल पवार, शिवनारायण टांडी, नोटरी एडवोकेट योगेश द्विवेदी, भरत वर्मा, भरत विश्वकर्मा, मनीष जैन, पार्षद अनुपम टोप्पो, प्रोफेसर डॉ अरुण कुशवंशी, खेल विभाग से पप्पू मैडम एवं बघेल मैडम, जावेद सर, विक्रम अवार्डी रागिनी चौहान, आर्चरी से पवन यादव, अपर्णा यादव, क्रिकेट से सोहेल खान, रितेश मालवीय अनीश तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया एवं आभार राजीव श्रीवास्तव ने माना।
टिप्पणियाँ