रग्बी मध्य प्रदेश नेशनल कैंप का समापन

चयनित खिलाड़ी पुणे में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में लेंगे भाग

देवास।रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि सैन थाम एकेडमी भोपाल रोड़ देवास में 15 से 17 जून तक रग्बी प्री नेशनल जूनियर और सीनियर नेशनल कैंप देवास जिला रग्बी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया।कैंप में प्रदेश से चयनित हुए 80 रग्बी खिलाड़ियो ने भाग लिया। दो दिनों तक चले इस कैम्प में सिलेक्ट्रो द्वारा 48 खिलाड़ियो का चयन किया गया,जिसमे जूनियर बालिका,जूनियर बालक,सीनियर पुरुष,सीनियर महिला टीमों का गठन किया गया।सभी गठित टीमो में 12-12 खिलाड़ी रहेगे,जिनके साथ एक कोच और एक टीम मैनेजर रहेगे।सभी टीमें अपने पुणे में आयोजित नेशनल रग्बी चैम्पियनशिप में भाग लेंगी।

कैम्प के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़,सैन थाम एकेडमी के वरिष्ठ पुनीत सर,पावन पाटिल जिला रोलबॉल सचिव ने पुणे चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे चयनित खिलाड़ियो को बधाई व शुभकामनाएं दी।


अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ का स्वागत कप्तान रश्मि ठाकुर ने किया। पुनीत सर का स्वागत उप कप्तान मनीषा भिलाला,अर्जुन पाटीदार जिला शाजापुर रग्बी सचिव जूनियर बालक टीम के स्वदेश कदम, सचिन पूर्वय्या जिला नर्मदापुरम रग्बी सचिव का स्वागत उप कप्तान आकाश चौहान, पावन पाटिल जिला रोलबॉल सचिव का स्वागत पुरुष टीम के कप्तान विशाल सिंह ने, सुनील मालवीय जिला टी 20 क्रिकेट एसोसिएशन सचिव का स्वागत उप कप्तान सूरज वामनिया ने,आराधना बोरासी का स्वागत सीनियर महिला टीम उप कप्तान अंजली पाटीदार ने किया।

चैम्पियनशिप दिनांक जूनियर बालिका 18 से 20 जून 2024 कोच आराधना बोरासी, मेनेजर संदीप जाधव,जूनियर बालक 24 से 26 जून 2024 कोच संदीप जाधव, मेनेजर सचिन पुर्वेया,पुरुष टीम 28 से 30 जून 2024 कोच संदीप जाधव, मेनेजर अमित कुमार, महिला टीम 2 से 4 जुलाई 2024 कोच अर्जुन पाटीदार, मेनेजर संदीप जाधव भूमिका में रहेगे। सुनील मालवीय, देवराज सांगते, साक्षी चौहान, उदय भावसार, रैना कौशल, हर्षिता कौशल, कुमकुम सोलंकी, लखन योगी, विशाल कुमार सीहोर, संजय बन्नोद खंडवा मौजूद रहे और  कैम्प में सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर अश्विनी जाधव, अर्पणा यादव, किरण राव, खुशबू पाटिल, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रितिक मुकाती,ऋतुराज सिंह, तन्मय मेहता, शैलेंद्र चंद्रवंशी हार्दिक मंडलोई ने खिलाड़ियो बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।







टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें