विशाल कुल्फी पर खाद्य विभाग की टीम पहुँची,की कार्यवाही
देवास।खाद्य विभाग के अधिकारी आज विशाल क़ुल्फ़ी सेंटर एवं रेस्टोरेंट कैलादेवी चौराहे पर पहुँचे। जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि विभाग को निर्देश मिलने के बाद अपने दल के सदस्यों के साथ उक्त स्थान पर पहुँचे और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत जाँच की, कार्यवाही करते हुये क़ुल्फ़ी,फ़ालूदा एवं अन्य खाद्य सामग्रियों के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये है।रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्यवाही कि जायेगी।आमजन के स्वास्थ को ध्यान रखते हुए अधिनियम अंतर्गत आगे भी विभाग द्वारा जांच और प्रभावी कार्यवाही जारी रहेंगी ।
टिप्पणियाँ