माँ नर्मदा की पूजन कर महापौर, सभापति, विधायक प्रतिनिधि ने की चुनरी अर्पण

जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम का समापन,सहयोगी सामाजिक संस्थाओं को किया सम्मानित

देवास। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा वृह्द स्तर पर पूरे प्रदेश मे जल संवर्धन एवं कुंऐ बावडी को पुर्नजीवन करने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश की सभी नगरीय निकायों मे 5 से 15 जून तक चलाये जाने के निर्देश दिये गये। नगर निगम द्वारा शासन की इस पहल के तहत निगम सीमा क्षेत्र मे बडे पौमाने पर कुंओ बावडी को चिन्हीत कर तथा तालाबों का जनप्रनिधियों एवं रहवासियों तथा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर श्रमदान कर सफाई कार्य का अभियान 5 से 15 जून तक चलाया गया। जिसमे लगभग 50 से 60 कुंए बावडी तथा निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित 4 तालाबों पर श्रमदान कर सफाई कार्य किया गया।

जल गंगा संवर्धन के इस अभियान का समापन शहर के मीठा तालाब स्थित पंचवटी मे 16 जून रविवार को गंगा दशहरा के पावन अवसर पर महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा भरत चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा के साथ मॉ नर्मदा की पूजन व आरती एवं चुनरी अर्पण कर किया गया। अतिथीयों ने समापन के कार्यक्रम मे श्रमदान अभियान मे सहयोगी सामाजिक संस्थाओं, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडरों अमित राव पवार,महेश सोनी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउंट गाईड ग्रुप, जल संवर्धन अभियान मे सहयोगी संस्थाओं, स्वच्छता चैम्पियन, वार्ड रैकिंग विजेता सफाई मित्रों, ईको क्लब केपी कॉलेज, देवराज स्केंटिंग ग्रुप, ऋषी केश शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिती, मित्राय ग्रुप, कविता रंगोली ग्रुप, सरदाना इंटर नेशनल स्कुल के पदाधिकारियों का प्रशस्ती पत्र प्रदान कर अतिथीयों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संस्थायें, नागरिकगण एवं निगम के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती अग्रवाल, सभापति श्री जैन, विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि श्री वर्मा, श्री पवार, श्री सोनी ने अपने उदबोधन देकर प्रत्येक परिवार को एक पौधा अवश्य लगाना, उसका संरक्षण करना तथा पानी की बचत करना, रूफ हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना तथा छत के पानी को जमीन मे उतार कर जल स्तर बढाने के कार्य मे संकल्पित रहने हेतु कहा। अतिथीयों एवं उपस्थितजनों ने जल बचाव, पौधा लगाव की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द्र त्रिवेदी ने किया। आभार प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती ने माना। कार्यक्रम मे सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री विजय जाधव, दिलीप मालवीय, श्याम सुन्दर रघुवंशी, अनिता ठाकुर, संजय चौधरी, गिरजेश शर्मा, भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड, पलक श्रीवास्तव, अरूण तोमर, स्वच्छता निरीक्षको व वार्ड दरोगाओं आदि सहित नागरिकगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें