एलएनसीटी के खिलाड़ियों ने श्रीनगर में प्रदेश को दिलाए स्वर्ण पदक


श्रीनगर मे इंटरनेशनल फेडरेशन डी पेलोटा वास्का एवं भारतीय फेडरेशन के बैनर तले दिल्ली पब्लिक स्कूल अठवाजन, श्रीनगर मे 4 से 5 जून 2024 तक 1st सीनीयर नेशनल पेलोटा वास्का चैंपियनशिप का आयोजन  किया गया।

जिसमें एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में  सर्वाधिक 3 स्वर्ण पदक एंव 3 कांस्य पदक प्राप्त किया।

जिसमे विश्वविद्यालय के यूथ इंडिविजुअल इवेंट में ध्रुव खन्ना ने फाइनल मुकाबले में बिहार के धीरज को 2-0 से हरा स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यूथ टीम इवेंट फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश के कृष्णकांत पटेल, नरेंद्र सिंह राठौड़ ने जम्मू कश्मीर को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 

सीनियर इंडिविजुअल इवेंट हार्डलाइन मुकाबले में मध्य प्रदेश के मुकेश पटेल ने बिहार को 2-1 से हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया।

सीनीयर टीम इवेंट हार्डलाइन मुकाबले में मध्यप्रदेश के तनवंत सिंह, राज सोनी ने बिहार को 2-0 से हराकर कांस्य पदक प्राप्त  किया। मध्यप्रदेश पेलोटा वास्का के हेड अबरार अहमद शेख ने बताया कि ये एक ओलंपिक खेल है जो कि स्क्वैश की तरह हाथ से खेला जाता है श्रीनगर में विदेशी कोच स्टेविन स्पेन एवं मार्टिन जरोवोजो अर्जेंटीना द्वारा पांच दिवसीय सेमिनार लिया गया उसके बाद आयोजित प्रथम पेलोटा वास्का नेशनल चैंपियनशिप में हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीतकर हमें गौरव दिलाया 

सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जय नारायण चौकसे, डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल युनिवर्सिटी,  डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डाॅ. अशोक कुमार राय डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, डा सुनील सिंह ग्रुप ओएसडी,आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डा मुकेश चंसोरिया,पवन चौकसे,ललित पारिख,अंबेकश्वर पाठक,डॉ. बी.एस. पवार एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें