आबकारी विभाग कायर्वाही:90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2500 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त,7 प्रकरण किये दर्ज
आबकारी विभाग कायर्वाही:90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2500 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त,7 प्रकरण किये दर्ज
देवास।देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के दल द्वारा वृत्त टोंकखूर्द में ग्राम दोन्ताजागीर एवं ग्राम चिड़ावद में अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2500 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अंतर्गत 7 प्रकरण दर्ज किये गए। महुआ लाहन को विधिवत नष्ट किया गया, जप्त शुदा मदिरा एवं लाहन का बाजार मूल्य 02 लाख 68 हजार रूपये है।
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक डी पी सिंह , राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, उमेश स्वर्णकार, विजय कुचेरिया,दिनेश भार्गव, कैलाश जामोद, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, गुरुदत्त वर्मा,गोविंद बड़ावदिया, सनत ओझा,राजेश जोशी,अरविंद जिनवाल, नितीन सोनी,दीपक , विकास गौतम,भगवान परते एवं नगर सैनिक स्टॉफ शामिल था। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातर जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ