1 किलो 60 ग्राम गांजा जप्त,आरोपी गिरफ्तार
देवास।अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया की म.प्र. शासन द्वारा पूरे प्रदेश में "नशा मुक्ति अभियान"चलाया जा रहा है।अभियान अंर्तगत देवास जिले में भी प्रभावी रूप से कार्यवाही की जा रही है।सतवास थाने क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर से सूचना पर विशाल जोगी उम्र 20 साल निवासी सतवास के पास से अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 60 ग्राम गांजा कीमति 20,000 रुपये जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह,अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कन्नौद सूर्यकांत शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद ज्योति उमट बघेल के दिशा निर्देशानुसार में सतवास पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनील शर्मा थाना प्रभारी सतवास, उप निरी. संतोष चौहान, उप निरी. अभिषेक सेंगर, सउनि नरेन्द्रसिंह चौहान, सउनि भगवतनारायण, प्र. आर. रामवीर, आर. सूरज तथा आर. राहुलदास की सराहनीय भूमिका रही।
देखे वीडियो
टिप्पणियाँ