कानूनी व्यवस्था की जिम्मेदारी के साथ त्योहारों पर मिठास घोलती है देवास पुलिस
मुंह मीठा कराकर लिया आशीर्वाद,भावुक हुए लोग
देवास। कानूनी व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने के लिए कभी कभी पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ता है।इसी के चलते पुलिस विभाग का नाम आते ही आमजन के मन में एक अलग छवि बन जाती है। इस सख्त रवैया और कार्यशैली से आमजन हमेशा दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन कभी-कभी पुलिस का एक ऐसा मानवीय चेहरा देखने को मिलता है, जिससे जो इस छवि से एकदम अलग ही रूप में होता है। ऐसा ही एक नजारा दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर देवास पुलिस का देखने को मिला। सीएसपी विवेकसिंह चौहान की उपस्थिति में नाहर दरवाजा टीआई रमेश कलथिया टीम के साथ थाना क्षेत्र के फुटकर व्यापारियों के बीच मुंह मीठा करवाते हुए नजर आए। पुलिस ने दीये, धानी, पतासे, तोरण व दीपावली के अन्य कई प्रकार के सामान विक्रय करने वाले फुटकर व्यवसायियों का मुंह मीठा कराते हुए दीपावली त्यौहार की बधाई दी। इन व्यवसायियों ने भी खुशी-खुशी मुंह मीठा करते हुए शुभकामनाएं दी। वही पुलिस ने भारत-पाकिस्तान मैच में जीत पर भी लोगों को बधाइयां दी।
इस संबंध में सीएसपी चौहान ने बताया कि व्यवस्था में हर बार हम इन्हें टोकते रहते है, लेकिन इस बार विचार आया कि त्यौहार में इन्हें शामिल किया जाए, क्योंकि इनके लिए भी ये त्यौहार ही है, और भारत की जीत ने खुशी दोहरी कर दी, वो भी एक कारण था। अमूमन हम अपना त्यौहार सबके मनाने की कोशिश रहती है, जिससे लोगों को एक अलग खुशी मिलती है।
देखे वीडियो...
टिप्पणियाँ