माता टेकरी मंदिर से हटा कचरा
सोशल मीडिया पर संदेशों फोटो वायरल होने के बाद हुई सफाई
क्या वायरल होने के बाद ही खुलती है नींद?
देवास।वर्तमान दौर में सोशल मीडिया समस्याओं को हल कराने का भी एक सशक्त माध्यम बनते जा रहा है। छोटी,बड़ी समस्या सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाती है और यदि वह पोस्ट वायरल हो जाती है तो फिर जिम्मेदारों को संज्ञान लेना पड़ता है। माता टेकरी पर नवरात्रि के दौरान बड़ी माता मंदिर के पास स्थित हनुमानजी मंदिर पर अधिक मात्रा में प्रसादी का कचरा एकत्र हो गया था,जिसे समय पर नहीं हटाया गया। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जागरूक यूजर्स द्वारा फोटो और संदेश को पोस्ट किया गया।यह फोटो व सन्देश वायरल होने के बाद जिम्मेदारों की आंख खुली और उस इखट्टा हुए कचरे को हटवाया गया। अब आम लोगों का कहना है कि क्या जिम्मेदार हर कार्य सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ही करेंगे, क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती के समय पर कार्य को पूर्ण कर ले। मात्र आदेश ही देना होते हैं ऐसे कार्य को पूर्ण करने के लिए।
टिप्पणियाँ