ऑनलाइन ठगी: बातों ही बातों में क्रेडिट कार्ड से उड़ा दिए 2 लाख से ऊपर रुपये


बैंक ने भी समय पर नही किया सहियोग

देवास। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों कॉलोनी बाग निवासी शरद साहू ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। शरद ने अपनी पत्नी दिव्यानी के नाम से आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाया था। क्रेडिट कार्ड बनाने के बाद एक नम्बर से फोन आया और कार्ड की जानकारी मांगी गयी, देखते ही देखते कुल 240000 की राशि कार्ड से गायब हो गयी।शरद ने बताया कि मेरे पास फोन आया।मोबाईल पर महिला की आवाज आ रही थी,बात करने से लग रहा था कि बैंक से फोन है क्यो की जानकारी जिस हिसाब से मांगी गई उससे कोई भी उलझन में पड़ जाता,क्यो की मेरे कार्ड की इतनी जानकारी मेरे अलावा बैक के  पास ही थी और फोन पर बात कर रही महिला को मेरे कार्ड की लिमिट से लेकर उससे बनवाने की सब जानकारी थी।कार्ड की जानकारी पूछते-पूछते मेरे मोबाइल की क्लोनिंग कर ली गयी और ओटीपी जनरेट कर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 220000 और एक्सिस बैंक के कार्ड से 20000 की राशि गायब कर दी गयी।

मैं समझ पाता उससे पहले उसने फोन काट दिया। तत्काल इसकी ऑनलाइन कम्प्लेंट की और समय पर बैंक पहुँच कर भी शिकायत की और साइबर सेल ऑफिस पहुंचा कर भी घटनाक्रम की जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई। साइबर सेल ने मुझे 24 घंटे के अंदर अपना स्टेटमेंट प्रस्तुत करने की बात कही ताकि इस मामले में कोई कार्यवाही कर सके। शरद ने बताया कि  आईसीआईसीआई बैंक ने मुझे समय पर स्टेटमेंट उपलब्ध नहीं कराया जिससे मुझे मेरी राशि पुनः मिलने की उम्मीद अब समाप्त होने के समान दिखाई दे रही है ।एक्सिस बैंक ने भी मुझे सहियोग नही किया और कहा कि आप अपने हिसाब से ही निपट लेवे। लगातार ठगी के बढ़ते मामलों ने कई मोबाइल यूजर्स को परेशान कर रखा है।

सरकार की इन मामलों में सुस्त शैली, बैंक वालो का समय पर सहियोग ना करना,ऑनलाइन ठगी को बढ़ावा दे रहा है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें