राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों पथ संचलन
कदमताल करते हुए निकले बाल स्वयंसेवक
देवास।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों द्वारा 16 अक्टूबर रविवार को नगर में पथ संचलन निकाला गया। पूर्ण गणवेश में तिलक लगाकर और हाथों में दंड लेकर चल रहे बाल स्वयंसेवक सभी को आकर्षित कर रहे थे। बाल स्वयंसेवकों को देखने नगरवासी एकत्रित हुए,जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन को देखने काफी संख्या में नगरवासी पथ संचलन मार्ग पर पहुंचे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छ: उत्सवों में से एक उत्सव विजयादशमी के उपलक्ष्य पर देवास नगर के 4 उपनगर से बाल पथ संचलन निकाला गया।स्वयंसेवकों के साथ ध्वजवाहिनी और घोष दल भी मौजूद था।छत्रसाल उपनगर,गुरु गोविंद सिंह,शिवाजी उपनगर , प्रताप उपनगर के पथ संचलन अपने-अपने स्थानों से प्रारम्भ हुए,सैकड़ो बाल स्वयंसेवक पथ संचलन में सम्मिलित हुए। विभिन्न गलियों व मार्ग से होता हुआ पथ संचलन अपने तय स्थान पर समाप्त हुआ।
देखे वीडियो...
टिप्पणियाँ