कोतवाली पुलिस कार्यवाही
6 जुआरी सहित 15 हजार नगदी व 2.5 लाख का मश्रुका जप्त
देवास।जिले में अवैध जुआ सट्टा करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत देवास कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 6 जुआरियो व 15000 नगदी सहित करीब 2.5 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया।पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह देवास,नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली महेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये सुपर मार्केट से जुआ खेलते हुये लोगो को दबोचते हुए धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
आरोपियो के नाम-
शाहरूख,शादाब,सचिन, मोहम्मद,सददाम,पियुश
उक्त कार्यवाही में निरी.महेन्द्रसिंह परमार थाना प्रभारी कोतवाली, उन अख्तर मोहम्मद पठान, उनि एसएस परिहार, सउनि ईश्वर मण्डलोई, सउनि परवेज खान, प्र.आर 294 बलसिंह, आर 242 मातादीन धाकड, 49 ओमपाल का सराहनीय योगदान रहा।
टिप्पणियाँ